menu-icon
India Daily

सोशल मीडिया का करते हैं इस्तेमाल तो इन बातों का रखें ख्याल, नहीं तो…!

Social Media Safety Tips: किसी भी सोशल मीडिया ऐप या प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करते हुए आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होगा. यहां हम आपको कुछ टिप्स दे रहे हैं जो आपको तब ध्यान देने चाहिए जब आप सोशल मीडिया का इस्तेमाल कर रहे हों.

auth-image
Shilpa Srivastava
Social Media
Courtesy: Freepik

Social Media Safety Tips: सोशल मीडिया एक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म है जहां लोग जानकारी शेयर कर सकते हैं, एक-दूसरे से बातचीत कर सकते हैं और कंटेंट या फोटो, वीडियो आदि शेयर कर सकते हैं. इसमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टिकटॉक और अन्य कई प्लेटफॉर्म शामिल हैं. सोशल मीडिया का इस्तेमाल पर्सनल, बिजनेस या सोशल नेटवर्किंग के लिए किया जाता है. हालांकि, यह जितना मजेदार है उतना ही खतरनाक भी है. 

सोशल मीडिया पर कई तरह के खतरे होते हैं जिनसे आपको बचकर रहना चाहिए. यहां हम आपको कुछ टिप्स की जानकारी दे रहे हैं जो आपको तब ध्यान रखने चाहिए जब आप सोशल मीडिया का इस्तेमाल कर रहे हों. 

सोशल मीडिया का इस्तेमाल करते समय ध्यान रखें ये बातें: 

  • प्राइवेसी सेटिंग्स: अपनी प्रोफाइल की प्राइवेसी सेटिंग्स को सही तरीके से कॉन्फिगर करें. यह सुनिश्चित करें कि आपकी पर्सनल जानकारी केवल उन लोगों के साथ शेयर की जा रही है जिन्हें आप जानते हैं.

  • जानकारी की एक्यूरेसी: किसी भी जानकारी को शेयर करने से पहले उसे वेरिफाई जरूर करें. फेक न्यूज और गलत जानकारी से बचें.

  • पर्सनल जानकारी शेयर न करें: अपनी पहचान, पता, फोन नंबर आदि जैसी सेंसिटिव जानकारी को पब्लिक तौर पर शेयर करने से बचें. 

  • पॉजिटिव कन्वर्सेशन: सोशल मीडिया पर पॉजिटिव जानकारी शेयर करें. नेगिटिविटी से दूर रहें. 

  • ध्यान से शेयर करें: जो कंटेंट आप शेयर करते हैं, उसके बारे में सोचें. यह आपकी इमेज को खराब कर सकता है. 

  • फ्रॉड और फिशिंग से सावधान रहें: अननोन स्रोतों से आए लिंक पर क्लिक करने से बचें. अगर कोई ऑफर या लिंक बहुत आकर्षक लग रहा है, तो उसे वेरिफाई करें. 

  • टाइम मैनेजमेंट: सोशल मीडिया का ज्यादा इस्तेमाल आपकी मेंटल हेल्थ को प्रभावित कर सकता है. इसे कंट्रोल करना जरूरी है. 

  • बच्चों की निगरानी: अगर आपके बच्चे सोशल मीडिया का इस्तेमाल करते हैं, तो उनकी एक्टिविटी की निगरानी करें और उन्हें सुरक्षित तरह से इस्तेमाल करें.

इन बातों का ध्यान रखकर आप सोशल मीडिया का उपयोग सुरक्षित और प्रभावी तरीके से कर सकते हैं.