menu-icon
India Daily

लड़कियों को 'बेटियां' बताने पर भड़का जाकिर नाईक, अचानक मंच से उतरा और...

पाकिस्तान में नफरत फैलाने वाला भगोड़ा प्रचारक जाकिर नाइक बीते दिनों अनाथ बच्चियों के साथ मंच साझा कर रहा था. इस दौरान वह बीच में ही कार्यक्रम को छोड़कर मंच से चला गया. अज्ञात सूत्रों की माने तो अनाथालय में चल रहे इस कार्यक्रम के दौरान जाकिर नाइक को एक अधिकारी स्मृति चिन्ह भेंट करने वाले थे, लेकिन उससे पहले ही जाकिर नाइक ने मंच को छोड़ दिया. 

auth-image
Edited By: Madhvi Tanwar
जाकिर नाइक
Courtesy: Social Media

हाइलाइट्स

  • islamic hate preacher zakir naik

पाकिस्तान में नफरत फैलाने वाला भगोड़ा प्रचारक जाकिर नाइक बीते दिनों अनाथ बच्चियों के साथ मंच साझा कर रहा था. इस दौरान वह बीच में ही कार्यक्रम को छोड़कर मंच से चला गया. अज्ञात सूत्रों की माने तो अनाथालय में चल रहे इस कार्यक्रम के दौरान जाकिर नाइक को एक अधिकारी स्मृति चिन्ह भेंट करने वाले थे, लेकिन उससे पहले ही जाकिर नाइक ने मंच को छोड़ दिया. 

अनाथ बच्चियों को अधिकारी ने खुद की बेटियां बताकर नाइक से कराई थी मुलाकात

कार्यक्रम के दौरान अनाथालय की लड़कियों ने जाकिर नाइक का स्वागत करते हुए देखा गया. राष्ट्रीय जांच एजेंसी एनआई ने इस मामले में जानकारी देते हुए कहा कि इस्लामिक प्रचारक जाकिर नाइक को जल्दबाजी में मंच से उतरता देख खुद लड़कियां भी हैरान हो गई थी. जाकिर नाइक द्वारा किए गए इस शर्मनाक व्यवहार के बाद सोशल मीडिया पर उसका वीडियो जारी करते हुए लोगों ने अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं देना भी शुरु किया. पाकिस्तान स्थित शोधकर्ता उस्मान चौधरी ने लिखा कि जाकिर नाइक मंच से इसलिए गया था क्योंकि अधिकारियों ने अनाथ बच्चियों की मुलाकात उससे अपनी बेटी कहकर कराई थी. मंच से जाते हुए जाकिर नाइक को देख लड़कियों को भी काफी ज्यादा हैरानी हुई. 

अनाथ बेटियों को बताया गैर महरम 

ब्रिटेन में सोशल मीडिया एक्टविस्ट ने कहा कि- इसका कारण जाकिर नाइक द्वारा एक अनाथालय के अधिकारी द्वारा लड़कियों को "बेटियां" बताकर परिचय कराने पर नाराजगी जताना था। जाकिर नाइक ने कथित तौर पर उन्हें "गैर-महरम" बताते हुए कहा था, "आप उन्हें छू नहीं सकते या उन्हें अपनी बेटियां नहीं कह सकते." इम्तियाज महमूद के अनुसार जाकिर नाइक ने तर्क देते हुए इन छोटी बच्चियों की उम्र को शादी के योग्य बताया, इसी वजह से इन बच्चियों से वह बेटियों के तौर पर मुलाकात नहीं करवा सकते. 

1 महीने की पाकिस्तान यात्रा पर है जाकिर नाइक

दरअसल इस्लाम- महरम, और हराम शब्द उसके लिए इस्तेमाल होता है, जिससे कोई शादी करने को तैयार न हो. जैसे पिता और बेटी. वहीं गैर-महरम महज उसके लिए इस्तेमाल किया जाता है जिससे कोई भी शादी कर सकता है. मंगलवार को मलेशिया के रहने वाले जाकिर नाइक 1 महीने की पाकिस्तान यात्रा पर है. एनआईए भी वांछित भगोड़ा व नफरत फैलाने वाले का इस्लामाबाद में गर्मजोशी से स्वागत किए जाने को निंदनीय बताया है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने अपनी साप्ताहिक रिपोर्ट में कहा है कि- हमारे लिए इसमें आश्चर्य जैसा कुछ भी नहीं है कि एक भारतीय भगोड़े का पाकिस्तान में उच्च स्तरीय तरीके से स्वागत किया गया. यह निराशाजनक और निंदनीय है, लेकिन आश्चर्यजनक कुछ भी नहीं. 

सरकार द्वारा साल 2016 में किया गया था भगोड़ा घोषित

कथित तौर पर नाइक पर मनी लॉन्ड्रिंग व भडकाऊ भाषण देने के आरोप है चरमपंथी पर भारतीय अधिकारियों द्वारा साल 2016 में उसे भारत छोड़कर जाने के बाद से ही भगोड़ा घोषित किया था. महाथिर मोहम्मद के नेतृत्व वाली पिछली सरकार ने इस्लामी उपदेशक को मलेशिया में स्थायी निवास की अनुमति दी थी. इसमें मलेशियाई सरकार के सामने भारत का प्रत्यर्पण अनुरोध अभी भी लंबित पड़ा है. जायसवाल का कहना है कि- हम मलेशियाई सरकार के साथ प्रत्यर्पण की कोशिश करेंगे. ऐसा माना जा रहा है कि भारत ने अगस्त में मलेशियाई पीएम अनवर इब्राहिम की नई दिल्ली यात्रा के दौरान इस मुद्दे को उठाया था. एक सवाल के जवाब में जायसवाल ने यह भी कहा कि- भारत इस बात की पुष्टी नही करता कि नाइक किस पासपोर्ट से पाकिस्तान गया था.