Christmas 2025 New Year 2026

क्या आपके भी घर में हैं छोटे बच्चे? तो क्रिसमस की छुट्टियों में जरूर सुनाए ये कहानियां

क्रिसमस की छुट्टियों में बच्चों को कहानियां सुनाना सिर्फ समय बिताने का तरीका नहीं बल्कि यादें बनाने की परंपरा है. क्लासिक क्रिसमस कहानियां बच्चों को गर्माहट, उम्मीद और दयालुता का एहसास कराती हैं जो सालों तक उनके साथ रहता है.

Social Media
Babli Rautela

क्रिसमस की कहानियों में एक खास सुकून होता है. जैसे ही घर में लाइटें जलती हैं और रसोई से कुछ मीठा पकने की खुशबू आती है, माहौल अपने आप धीमा पड़ जाता है. ऐसे ही पलों में कहानी शुरू होती है. कभी सोने से पहले जोर से पढ़ी जाती है तो कभी याद से सुनाई जाती है. हर साल कुछ बातें बदल जाती हैं लेकिन एहसास वही रहता है. बच्चों के लिए ये पल सिर्फ कहानी सुनने तक सीमित नहीं होते. ये वो यादें बनती हैं जो बड़े होकर भी मुस्कान ले आती हैं.

टैबलेट और स्ट्रीमिंग से बहुत पहले बच्चे एक साथ बैठकर वही कहानियां बार बार सुनते थे. हैरानी की बात यह है कि वे कहानियां कभी उबाऊ नहीं लगती थीं. उनमें बात करने वाले स्नोमैन होते थे, दयालु अजनबी होते थे और रोजमर्रा की अच्छाई में थोड़ा सा जादू घुला होता था. इन कहानियों की ताकत उनके सादेपन में है. न कोई भारी संदेश, न ही जटिल मोड़. बस एक ऐसा संसार जो सुरक्षित और थोड़ा जादुई लगता है.

बच्चों को क्या देती हैं क्रिसमस कहानियां

क्लासिक क्रिसमस कहानियां बच्चों को उम्मीद देना सिखाती हैं. वे बताती हैं कि ठंडी और अंधेरी रातों में भी अच्छी चीजें हो सकती हैं. बच्चों को परफेक्ट सबक की जरूरत नहीं होती. उन्हें बस ऐसी कहानी चाहिए जिसमें गर्माहट हो और जो दिल को छू जाए. यही वजह है कि व्यस्त और शोर भरे मौसम में ये कहानियां एक ठहराव देती हैं. पास बैठने सुनने और साथ होने का मौका देती हैं.

द नटक्रैकर

द नटक्रैकर एक जादुई कहानी है जो एक छोटी लड़की और उसकी नटक्रैकर गुड़िया के इर्द गिर्द घूमती है. क्रिसमस की पूर्व संध्या पर यह गुड़िया जिंदा हो जाती है और उसे एक अद्भुत दुनिया की सैर कराती है. यह कहानी बच्चों की कल्पना को उड़ान देती है और उन्हें सपनों पर भरोसा करना सिखाती है.

द गिफ्ट ऑफ द मैगी

द गिफ्ट ऑफ द मैगी एक भावनात्मक और सरल कहानी है. यह एक युवा दंपती की कहानी है जो एक दूसरे के लिए क्रिसमस गिफ्ट खरीदने के लिए अपना सबसे कीमती सामान कुर्बान कर देते हैं. बच्चों को यह कहानी सिखाती है कि सच्चा तोहफा महंगा होना जरूरी नहीं बल्कि दिल से दिया गया होना चाहिए.

ए क्रिसमस कैरल

ए क्रिसमस कैरल बच्चों के लिए सबसे लोकप्रिय क्रिसमस कहानियों में से एक है. यह एबेनेजर स्क्रूज की कहानी है जिसे क्रिसमस से नफरत होती है. तीन भूत उसकी जिंदगी में आते हैं और उसे दया करुणा और बांटने का महत्व सिखाते हैं. यह कहानी बच्चों को यह समझाती है कि खुशी पैसे से नहीं बल्कि दूसरों की मदद से मिलती है.

रुडोल्फ द रेड नोज्ड रेनडियर

रुडोल्फ द रेड नोज्ड रेनडियर एक ऐसा रेनडियर है जिसकी चमकदार लाल नाक उसे सबसे अलग बनाती है. शुरू में उसका मजाक उड़ाया जाता है लेकिन वही नाक क्रिसमस की रात सांता की स्लेज का रास्ता दिखाती है. यह कहानी बच्चों को सिखाती है कि जो चीज हमें अलग बनाती है वही हमारी ताकत भी हो सकती है.

द एल्व्स एंड द शूमेकर

द एल्व्स एंड द शूमेकर एक प्यारी परियों की कहानी है. इसमें कुछ दयालु एल्व्स एक गरीब मोची की गुपचुप मदद करते हैं. यह कहानी बच्चों को दया मेहनत और आभार का महत्व समझाती है.

जब मौसम बहुत तेज और व्यस्त हो जाता है तब ये क्लासिक क्रिसमस कहानियां हमें रुकने का मौका देती हैं. बच्चों के साथ बैठकर कहानी सुनाना उन्हें यह एहसास कराता है कि छुट्टियों की असली खुशी साथ होने में है. कई बार छुट्टियों के सबसे अच्छे पल किसी तोहफे से नहीं बल्कि एक साधारण से वाक्य से शुरू होते हैं. एक समय की बात है.