Natural Hair Straightening के लिए घर पर बनाएं ये जादुई तेल, स्ट्रेट और सिल्की हेयर देखते ही हर कोई करेगा तारीफ
क्या आप भी अपने बालों को स्ट्रेट, सिल्की और घना बनाने के लिए तरह-तरह के महंगे प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करती हैं? अगर हां, तो अब आपको बाजार की चीज़ों पर पैसा खर्च करने की जरूरत नहीं! हम लाए हैं एक ऐसा आसान और असरदार घरेलू उपाय, जिसे आप घर पर ही तैयार कर सकती हैं
Natural Hair Straightening Tips: क्या आप भी अपने बालों को स्ट्रेट, सिल्की और घना बनाने के लिए तरह-तरह के महंगे प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करती हैं? अगर हां, तो अब आपको बाजार की चीज़ों पर पैसा खर्च करने की जरूरत नहीं! हम लाए हैं एक ऐसा आसान और असरदार घरेलू उपाय, जिसे आप घर पर ही तैयार कर सकती हैं. यह खास हेयर मास्क बालों को न सिर्फ स्ट्रेट करता है, बल्कि सफेद बालों को भी कम करने में मदद करता है. जानें इस अद्भुत हेयर मास्क का तरीका और इसके फायदे.
एलोवेरा और अरंडी का तेल: ब्यूटी एक्सपर्ट के मुताबिक, एलोवेरा और अरंडी का तेल बालों के लिए बेहद फायदेमंद साबित हो सकता है. अगर आप चाहती हैं कि आपके बाल न केवल स्ट्रेट बल्कि मजबूत, घने और शाइनी भी बनें, तो यह घरेलू हेयर मास्क आपके लिए परफेक्ट होगा. खास बात यह है कि यह बालों को नेचुरली स्ट्रेट करने के साथ-साथ उन्हें मजबूत और काले भी बनाता है.
हेयर मास्क बनाने का तरीका
- सबसे पहले ताजे एलोवेरा का जेल निकाल लें.
- अब इसमें थोड़ा अरंडी का तेल डालें. अगर चाहें तो आप इसमें नारियल का तेल भी मिला सकती हैं, जो बालों के लिए और भी फायदेमंद है.
- इस मिश्रण को अच्छे से मिला लें और आपका हेयर मास्क तैयार है.
हेयर मास्क लगाने का तरीका
- सबसे पहले बालों को अच्छे से धोकर सुखा लें.
- अब तैयार मास्क को अपने बालों पर अच्छे से लगा लें और 25-30 मिनट तक इसे बालों में लगा रहने दें.
- फिर गुनगुने पानी से बालों को धो लें.
इन बातों का ध्यान रखें
इस हेयर मास्क को हफ्ते में केवल 2 बार ही इस्तेमाल करें. अधिक इस्तेमाल करने से बालों को नुकसान हो सकता है.
यह मास्क बालों को स्ट्रेट और काले बनाता है, लेकिन ध्यान रहे कि इसे ज्यादा देर तक न रखें.
इस तरीके से आप घर पर ही अपने बालों को नेचुरली सुंदर और स्ट्रेट बना सकती हैं, बिना किसी महंगे प्रोडक्ट्स के!
और पढ़ें
- ENG vs IND: मैनचेस्टर में भारत को हराने के लिए इंग्लैंड ने चली बड़ी चाल, भारतीय बल्लेबाजों पर कहर बनकर टूटेंगे इंग्लिश गेंदबाज
- 'तेहरान जैसा ही हाल होगा', इजराइल के हवाई हमले में यमन का होदेइदा पोर्ट तबाह, हूती आतंकी ढांचे को किया ध्वस्त
- Ahaan Panday Girlfriend: कौन हैं अहान पांडे की रूमर्ड गर्लफ्रेंड श्रुति चौहान? सरेआम किया एक्टर से प्यार का इजहार, जानें फिल्म को लेकर क्या कहा?