menu-icon
India Daily

भारत की 5 सबसे खतरनाक रेलवे ट्रैक, फूल जाएंगी सांसे

भारत की 5 सबसे खतरनाक रेलवे ट्रैक के बारे में क्या आप जानते हैं. अगर नहीं तो चलिए जान लेते हैं. यहां सफर पर जानें से पहले लोगों की सांसे फूल जाती हैं.

auth-image
Edited By: Reepu Kumari
5 Dangerous Railway Tracks
Courtesy: Pinteres

5 Dangerous Railway Tracks: भारतीय रेलवे को अक्सर चमत्कार कहा जाता है. लेकिन इसमें कुछ ऐसे रेलवे ट्रैक हैं जो न केवल रोमांच और सुंदरता प्रदान करते हैं. बल्कि उन्हें पार करने के लिए साहस की भी आवश्यकता होती है. इन जोखिम भरे मार्गों पर यात्रा करना रोमांचकारी और सुंदर दोनों हो सकता है, लेकिन इसमें चुनौतियां भी हैं.

यहां भारत के कुछ सबसे खतरनाक रेलवे ट्रैक दिए गए हैं. जहां से गुजरने का मतलब है अपनी सांसे रोक कर चलना. यहां जानें में हिम्मत चाहिए. 


ये हैं भारत के खतरनाक रेलवे ट्रैक

1. पम्बन ब्रिज, तमिलनाडु

रामेश्वरम द्वीप को मुख्य भूमि से जोड़ने वाला, पम्बन ब्रिज भारत का पहला समुद्री पुल है, जो समुद्र के ऊपर लगभग 2.3 किमी तक फैला हुआ है. तेज हवाएं और मौसम इसे एक चुनौतीपूर्ण मार्ग बनाते हैं, जिसमें समुद्र की लहरें ट्रेन के बहुत नजदीक दिखाई देती हैं. उच्च ज्वार और तूफान के दौरान, इस पुल को कभी-कभी बंद करना पड़ता है. जिससे इस ट्रैक पर जोखिम बढ़ जाता है.

2.नीलगिरि माउंटेन रेलवे, तमिलनाडु

उदगमंडलम (ऊटी) को कोयंबटूर से जोड़ने वाली नीलगिरि माउंटेन रेलवे खड़ी ढलानों, तीखे मोड़ों और घने जंगलों से होकर गुजरती है. यह ट्रैक अपने पुराने इंजनों और खड़ी ढलानों के लिए जाना जाता है, जो यात्रियों को संकरी सुरंगों से होकर ले जाता है और घने जंगल के बीच रोमांचकारी लेकिन जोखिम भरा अनुभव प्रदान करता है.

3.कालका-शिमला रेलवे, हिमाचल प्रदेश

कालका से शिमला तक का यह नैरो-गेज रेलवे रूट अपनी प्राकृतिक सुंदरता के लिए प्रसिद्ध है, लेकिन यह काफी जोखिम भरा भी है. इस रूट पर कई तीखे मोड़, खड़ी चढ़ाई और अनगिनत पुल और सुरंगें हैं. बरसात के मौसम में भूस्खलन और फिसलन भरी पटरियां इस रास्ते के खतरे को और बढ़ा देती हैं.

4. ऊटी माउंटेन रेलवे, पश्चिमी घाट
यह मार्ग पश्चिमी घाट की ऊंचाइयों से होकर गुजरता है. गहरी घाटियों और घने जंगलों और खड़ी ढलानों से होकर गुजरता है. संकरी पगडंडियाँ, तीखे मोड़ और मनमोहक दृश्य इसे एक अनूठा अनुभव बनाते हैं.

5. जम्मू-कश्मीर रेलवे
जम्मू और कश्मीर में ऊंचाई पर स्थित यह रेलवे ट्रैक कठोर मौसम के लिए जाना जाता है, जो अक्सर चुनौतीपूर्ण होता है. महत्वपूर्ण ऊंचाइयों पर सुरंगों और पुलों, लगातार बर्फबारी और तेज़ हवाओं के साथ, यह मार्ग यात्रियों को कठिन इलाकों से होकर जोखिम भरा लेकिन यादगार सफर प्रदान करता है.