ऑफिस में मेंटल पीस कैसे पाएं? अपना लें 9 आसान मंत्र
Reepu Kumari
2025/12/26 13:06:28 IST
सुबह 5 मिनट सांस के नाम
डेस्क पर बैठने से पहले 5 मिनट गहरी सांस लें, दिमाग स्थिर रहता है.
Credit: Pinterestकाम को छोटे हिस्सों में बांटें
टास्क लिस्ट छोटी-छोटी बनाएं, बोझ हल्का लगता है.
Credit: Pinterestहर 90 मिनट में 5 मिनट का ब्रेक
नियमित ब्रेक से थकान कम और फोकस बेहतर रहता है.
Credit: Pinterestनोटिफिकेशन कंट्रोल करें
अनावश्यक अलर्ट बंद रखें, ध्यान भटकता नहीं.
Credit: Pinterestलंच के वक्त स्क्रीन से दूरी
खाना मोबाइल/लैपटॉप से हटकर खाएं, मन रिचार्ज होता है.
Credit: Pinterestएक काम, एक समय
सिंगल टास्किंग अपनाएं, तनाव घटता है.
Credit: Pinterestसाफ और शांत संवाद
क्लियर कम्युनिकेशन से गलतफहमी और टेंशन कम होती है.
Credit: Pinterestडेस्क को व्यवस्थित रखें
साफ टेबल मन को साफ सोच देती है.
Credit: Pinterestदिन खत्म, डिजिटल ऑफ
ऑफिस के बाद 30-60 मिनट फोन से दूरी रखें, मानसिक सुकून बढ़ता है.
Credit: PinterestDisclaimer
यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. theindiadaily.com इन मान्यताओं और जानकारियों की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह ले लें.
Credit: Pinterest