SSC GD कांस्टेबल PET और PST का रिजल्ट जारी; ऐसे करें चेक
Reepu Kumari
2025/10/14 11:26:29 IST
कुल आवेदन और परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवार
SSC GD Constable भर्ती के लिए कुल 3,94,121 आवेदन प्राप्त हुए. 20 अगस्त से 15 सितंबर के बीच परीक्षा आयोजित हुई, जिसमें 2,59,359 उम्मीदवार उपस्थित हुए.
Credit: PinterestPET और PST में सफल उम्मीदवारों की संख्या
कुल 1,26,736 उम्मीदवार शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) और शारीरिक मानक परीक्षा (PST) में सफल पाए गए.
Credit: Pinterestविस्तृत चिकित्सा परीक्षा (DME) और दस्तावेज सत्यापन (DV)
सफल उम्मीदवार अब DME और DV के लिए शॉर्टलिस्ट किए जाएंगे. डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के बाद अंतिम सूची जारी की जाएगी.
Credit: Pinterestअस्थायी रूप से अस्वीकार किए गए आवेदन
कुल 45 आवेदनों को अस्थायी रूप से अस्वीकार कर दिया गया है, जिनमें से 31 उम्मीदवार लिखित परीक्षा में पास हैं और आवश्यक प्रक्रिया पूरी होने के बाद उन्हें शामिल किया जाएगा.
Credit: Pinterestक्षेत्रीय सफल उम्मीदवार
मध्य क्षेत्र के बारे में जानकारी देते हुए क्षेत्रीय निदेशक डॉ. आशीष कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि 18,876 उम्मीदवार सफल हुए, जिनमें 1,613 महिलाएं शामिल हैं.
Credit: PinterestSSC की आधिकारिक वेबसाइट पर परिणाम कैसे चेक करें
सबसे पहले ssc.gov.in पर जाएं, फिर "Results" टैब पर क्लिक करें और SSC GD Constable Result 2025 लिंक पर क्लिक करें.
Credit: PinterestPDF में रोल नंबर की जांच
लिंक पर क्लिक करने के बाद पीडीएफ फाइल खुलती है. उम्मीदवार अपने रोल नंबर की खोज करें और सूची में होने पर DME/DV के लिए योग्य हैं.
Credit: Pinterestअगला चरण – डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन
सफल उम्मीदवारों को अपने शैक्षणिक और मेडिकल डॉक्यूमेंट तैयार रखने होंगे. इसके आधार पर अंतिम चयन सुनिश्चित होगा.
Credit: Pinterestतैयारी और महत्वपूर्ण सुझाव
उम्मीदवारों को DME और DV की तैयारी पर ध्यान देना चाहिए और आयोग की ओर से आने वाले निर्देशों और तिथियों पर नजर रखनी चाहिए.
Credit: Pinterest