menu-icon
India Daily

UPSC Mains Result 2024: यूपीएससी मेंस 2024 का रिजल्ट हुआ जारी, जानें कैसे करें चेक

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने 9 दिसंबर 2024 को सिविल सेवा मुख्य परीक्षा (CSE) का रिजल्ट घोषित कर दिया है. अब उम्मीदवार अपनी सफलता की पुष्टि UPSC की आधिकारिक वेबसाइट UPSC.GOV.in पर जाकर देख सकते हैं.

auth-image
Edited By: Priya Singh
UPSC
Courtesy: X

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने 9 दिसंबर 2024 को सिविल सेवा मुख्य परीक्षा (CSE) का रिजल्ट घोषित कर दिया है. अब उम्मीदवार अपनी सफलता की पुष्टि UPSC की आधिकारिक वेबसाइट UPSC.GOV.in पर जाकर देख सकते हैं. इस परीक्षा के परिणाम में सफल होने वाले अभ्यर्थियों को अगले चरण, यानी पर्सनैलिटी टेस्ट (इंटरव्यू) के लिए बुलाया जाएगा. यह परिणाम उन उम्मीदवारों के लिए एक बड़ी उपलब्धि है जिन्होंने इस कठिन परीक्षा के विभिन्न चरणों को पार किया.

सीएसई परीक्षा के तीन चरण

UPSC सिविल सेवा परीक्षा के तीन प्रमुख चरण होते हैं - प्रारंभिक परीक्षा (Prelims), मुख्य परीक्षा (Mains), और फिर साक्षात्कार (Interview). प्रारंभिक परीक्षा 16 जून 2024 को आयोजित की गई थी, जबकि मुख्य परीक्षा 20, 21, 22, 28 और 29 सितंबर 2024 को संपन्न हुई. इस परीक्षा में सफलता पाने के बाद, उम्मीदवारों को अब इंटरव्यू के लिए तैयारी करनी होगी, जो कि अंतिम चयन का महत्वपूर्ण हिस्सा है.

मुख्य परीक्षा में सफलता के बाद उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है, जो चयन का अंतिम चरण होता है. इंटरव्यू में उम्मीदवारों की पर्सनैलिटी, जनरल नॉलेज, और उनके पेशेवर और व्यक्तिगत दृष्टिकोण की जांच की जाती है. इसके बाद, आयोग एक अंतिम मेरिट लिस्ट तैयार करता है, जिसमें साक्षात्कार के अंकों को जोड़ा जाता है.

  • सबसे पहले UPSC के official website पर जाएं, फिर इस लिंक upsc.gov.in. पर क्लिक करें.
  • होमपेज पर इस लिंक पर क्लिक करें जहां लिखा है- ‘Written Result: Civil Services (Main) Examination, 2024’.
  • इसके बाद आपकी स्क्रीन पर नया पेज आ जाएगा. 
  • नोटिस को पढ़े और फिर अपना रिजल्ट चेक करें.
  • अपने UPSC CSE Mains Result 2024 को डाउनलोड भी कर लें.