menu-icon
India Daily

UPSC Starts New Portal: संघ लोक सेवा आयोग ने लॉन्च किया नया स्टूडेंट पोर्टल, अब बार-बार रजिस्ट्रेशन की झंझट खत्म

(UPSC) ने अभ्यर्थियों के लिए आवेदन प्रक्रिया को और सरल बनाने हेतु एक नया ऑनलाइन आवेदन पोर्टल शुरू किया है. इस पहल का उद्देश्य समय की बचत और अंतिम क्षणों की भीड़ से बचना है.

auth-image
Edited By: Garima Singh
online application portal,
Courtesy: x

UPSC Starts New Portal: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने अभ्यर्थियों के लिए आवेदन प्रक्रिया को और सरल बनाने हेतु एक नया ऑनलाइन आवेदन पोर्टल शुरू किया है. इस पहल का उद्देश्य समय की बचत और अंतिम क्षणों की भीड़ से बचना है. UPSC द्वारा जारी आधिकारिक नोटिस के मुताबिक, "UPSC ऑनलाइन आवेदन पोर्टल के चार भाग हैं, जिन्हें होम पेज पर 4 अलग-अलग कार्ड में व्यवस्थित किया गया है.

जिनमें से तीन अकाउंट खोलने, रजिस्ट्रेशन और सामान्य आवेदन पत्र में ऐसी जानकारी है जो सभी परीक्षाओं के लिए सामान्य है और उम्मीदवारों द्वारा कभी भी भरी जा सकती है.चौथे भाग यानी परीक्षा में नोटिस, परीक्षा आवेदन और आवेदन की स्थिति शामिल है. उम्मीदवारों द्वारा परीक्षा की अधिसूचना में दी गई समय अवधि के दौरान केवल परीक्षा से संबंधित जानकारी ही इस भाग में भरी जानी है.'

अभ्यर्थियों के लिए समय की बचत

नई व्यवस्था का मुख्य उद्देश्य अभ्यर्थियों को पहले तीन हिस्सों को कभी भी भरने की सुविधा प्रदान करना है. इससे वे UPSC की किसी भी परीक्षा के लिए अधिसूचना जारी होने पर तुरंत आवेदन करने के लिए तैयार रह सकते हैं. यह प्रक्रिया न केवल समय बचाएगी, बल्कि अंतिम समय की हड़बड़ी को भी कम करेंगी. पुराना वन टाइम रजिस्ट्रेशन (OTR) मॉड्यूल अब लागू नहीं होगा, और सभी अभ्यर्थियों को नए पोर्टल पर पंजीकरण करने के लिए कहा गया है. 

आधार कार्ड से सत्यापन

आयोग ने अभ्यर्थियों को सलाह दी है कि वे यूनिवर्सल एप्लीकेशन में आईडी दस्तावेज के रूप में आधार कार्ड का उपयोग करें. नोटिस में कहा गया है, "ऐसा करना सभी परीक्षाओं के लिए एक स्थायी और सामान्य रिकॉर्ड के रूप में काम करेगा.' आधार कार्ड के उपयोग से सत्यापन प्रक्रिया आसान, सहज और निर्बाध होगी. 

CDS और NDA 2025 के लिए आवेदन

UPSC ने साफ़ किया है कि CDS II और NDA एवं NA II परीक्षा 2025 के लिए आवेदन नए पोर्टल के माध्यम से स्वीकार किए जाएंगे. अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे अपने दस्तावेज अपलोड करने और आवेदन प्रक्रिया को पूरा करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट upsconline.nic.in पर जाएं.