UGC NET Admit Card Released: ऐसे उम्मीदवार जो कि इस साल विश्वविद्यालय अनुदान आयोग राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा देने वाले हैं उनके लिए बड़ी अपडेट है. राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) की ओर से परीक्षार्थियों के लिए एडमिट कार्ड आउट कर दिया गया है. जो लोग परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कर चुके हैं वो लोग अब एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. इसके लिए आपको विभाग के आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं.
इधर-उधर जानें से बचने के लिए हमने यहां आपको आधिकारिक वेबसाइट का पता भी बताया है. इसकी -ugcnet.nta.ac.in की मदद से आप अपना हॉल टिकट डाउनलोड कर सकते हैं.
यह परीक्षा देशभर के विभिन्न शहरों में आयोजित हो रहा है. जानकारी के अनुसार यह टेस्ट कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) होगा. इस मोड में 85 विषयों की परीक्षा ली जाएगी. एडमिट कार्ड में परीक्षा केंद्र, समय और उम्मीदवार की जानकारी के बारे में आवश्यक विवरण शामिल हैं.
UGC NET Admit Card Released: डाउनलोड करने के चरण
एडमिट कार्ड में व्यक्तिगत विवरण, चयनित विषय, रोल नंबर, परीक्षा केंद्र, परीक्षा समय और परीक्षा के दिन के दिशा-निर्देश शामिल हैं. उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड पर दिए गए निर्देशों को ध्यान से पढ़ना चाहिए और उनका पालन करना चाहिए. ध्यान दें कि एडमिट कार्ड डाक से नहीं भेजे जाएंगे और परीक्षा केंद्र पर कोई डुप्लीकेट कार्ड जारी नहीं किया जाएगा.
UGC NET Admit Card Released: परीक्षा पैटर्न
परीक्षा की कुल अवधि बिना किसी ब्रेक के 3 घंटे (180 मिनट) है तथा सभी प्रश्न अनिवार्य हैं. यूजीसी नेट परीक्षा भारतीय विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में सहायक प्रोफेसर और जूनियर रिसर्च फेलोशिप और सहायक प्रोफेसर के पदों के लिए भारतीय नागरिकों की पात्रता निर्धारित करती है.