Lok Sabha Elections 2024

UPSC पास करने वाले पवन कुमार की मां बोलीं, 'हमारे पास तो गैस खरीदने के भी पैसे नहीं', रुला देगी घर की हालत

पवन के पिता ने कहा कि बारिश में जब छप्पर टपकता था तो पूरी रात एक कोने में बैठे-बैठे निकल जाती थी. आज ईश्वर ने हमारी सुन ली.

India Daily Live
LIVETV

यूपीएससी (UPSC) यानी देश की सर्वोच्च परीक्षा पास करने वाले अभ्यर्थियों के जश्न मनाते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इन्हीं में से एक वीडियो बुलंदशहर के रहने वाले पवन कुमार का भी है जो अपने मिट्टी के घर में फूंस के छप्पर के नीचे अपने परिजनों को मिठाई बांटकर बेहद शांति के साथ अपनी सफलता का जश्न मना रहे हैं. पवन ने यूपीएससी की परीक्षा में 239वीं रैंक हासिल की है.

हमारे पास गैस सिलेंडर खरीदने के भी पैसे नहीं
बेटे की सफलता से मां गदगद है. मीडिया से बातचीत में पवन की मां सुमन देवी कहती हैं, 'बेटे की सफलता पर बहुत खुशी हो रही है. हम बड़ी मेहनत मजूरी कर यहां तक पहूंचे हैं. बारिश में छप्पर टपकता है जिससे काफी परेशानी होती है. हमारे पास तो इतने भी पैसे नहीं कि एक गैस सिलेंडर ले सकें, इसलिए हम आज भी चूल्हा जलाते हैं. मैं मजदूरी करती थी...वह शांति में अपने मोबाइल से पढ़ाई करता था.'