menu-icon
India Daily

SBI PO Prelims Exam 2025: एसबीआई पीओ प्रीलिम्स परीक्षा के लिए हो जाएं तैयार, तारीखों का हुआ ऐलान

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO) भर्ती परीक्षा 2024 की तारीखों का ऐलान कर दिया है. अगले माह से परीक्षा ली जाएगी. SBI PO 2024 प्रारंभिक परीक्षा 8, 16 और 24 मार्च, 2025 को ली जाएगी. इसके लिए आपको विभाग के वेबसाइट पर जाना होगा.

auth-image
Edited By: Reepu Kumari
 SBI PO Prelims Exam
Courtesy: Pinterest

SBI PO Prelims Exam: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO) भर्ती परीक्षा 2024 की तिथियों की घोषणा कर दी है. जो लोग इसके लिए आवेदन कर चुके हैं उन्हें परीक्षा के लिए तैयर हो जाना चाहिए. अगले महीने यानि मार्च से परीक्षा की शुरुआत होगी. इसके लिए आधिकारिक अधिसूचना भी जारी किया गया है. 

आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार, SBI PO 2024 प्रारंभिक परीक्षा 8, 16 और 24 मार्च, 2025 को आयोजित होने वाली है. आधिकारिक नोटिस में कहा गया है कि सटीक परीक्षा तिथियों और समय के साथ कॉल लेटर जल्द ही जारी किए जाएंगे.

 ऐसे उम्मीदवारों जिन्होनें अपनी आवेदन प्रक्रिया सफलतापूर्वक पूरी कर ली है, वे आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in से SBI PO 2025 कॉल लेटर डाउनलोड कर सकते हैं. 

SBI PO Prelims Exam: तिथि

प्रारंभ में, एसबीआई पीओ अधिसूचना में उल्लेख किया गया था कि प्रारंभिक प्रवेश पत्र फरवरी 2025 के तीसरे या चौथे सप्ताह में जारी किया जाएगा. चरण 2 (मुख्य) परीक्षा अप्रैल या मई 2025 में होने की उम्मीद है. इस भर्ती अभियान का उद्देश्य कुल 600 प्रोबेशनरी ऑफिसर रिक्तियों को भरना है.

एसबीआई पीओ 2025 प्रारंभिक परीक्षा पैटर्न

यहां आपको आसानी हो इसलिए हमें परीक्षा के पैटर्न के बारे में जानकारी दी है. प्रारंभिक परीक्षा ऑनलाइन आयोजित की जाएगी और इसमें कुल 100 अंकों के वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न होंगे. परीक्षा में तीन खंड शामिल होंगे: अंग्रेजी भाषा, मात्रात्मक योग्यता और तर्क क्षमता. प्रत्येक खंड के लिए 20 मिनट का निश्चित समय आवंटित किया जाएगा, जिससे कुल परीक्षा अवधि एक घंटा होगी.

विषय-अधिकतम अंक-अवधि

  • अंग्रेजी भाषा- 30- 20 मिनट
  • मात्रात्मक रूझान- 35- 20 मिनट
  • तर्क क्षमता- 35- 20 मिनट
  • कुल- 100- 1 घंटा

प्रारंभिक परीक्षा में प्राप्त कुल अंकों के आधार पर श्रेणीवार मेरिट सूची तैयार की जाएगी. कोई अनुभागीय कट-ऑफ नहीं होगा, और प्रत्येक श्रेणी में रिक्तियों की संख्या से लगभग 10 गुना उम्मीदवारों को मुख्य परीक्षा के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाएगा.