SBI PO Main Result 2025: भारतीय स्टेट बैंक (SBI) जल्द ही SBI PO मुख्य परीक्षा 2025 का परिणाम जारी करने वाला है. यह परीक्षा सितंबर में आयोजित की गई थी और अब लाखों अभ्यर्थी अपने परिणामों का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं. बैंक ने संकेत दिए हैं कि परिणाम जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर प्रकाशित किए जाएंगे. रिजल्ट जारी होने के बाद उम्मीदवार अपने रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड के जरिए लॉगिन करके स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकेंगे.
SBI PO परीक्षा देश की सबसे लोकप्रिय बैंकिंग परीक्षाओं में से एक है, जिसके माध्यम से उम्मीदवारों को प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO) पद पर नियुक्त किया जाता है. मुख्य परीक्षा के बाद चयनित उम्मीदवारों को इंटरव्यू और ग्रुप एक्सरसाइज राउंड के लिए बुलाया जाएगा. अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे नियमित रूप से बैंक की वेबसाइट चेक करते रहें ताकि किसी भी अपडेट को मिस न करें.
इस SBI PO भर्ती प्रक्रिया के तहत 541 प्रोबेशनरी ऑफिसर (Probationary Officer) पदों पर भर्ती की जाएगी. इनमें से 203 पद सामान्य, 135 OBC, 50 EWS, 37 SC और 75 ST के लिए आरक्षित हैं. ध्यान दें कि 500 पद नियमित पदों के लिए और 41 बैकलॉग रिक्तियों के लिए हैं.
एसबीआई पीओ परीक्षा के तहत, उम्मीदवारों का चयन तीन चरणों वाली परीक्षा के आधार पर किया जाएगा: प्रारंभिक परीक्षा, उसके बाद मुख्य परीक्षा. इन दोनों परीक्षाओं में चयनित उम्मीदवारों को साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा.