Sarkari Naukri: 12वीं पास के लिए बैंक में नौकरी का सुनहरा मौका, जानें कैसे करें अप्लाई?
HPSCB recruitment 2024: हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक लिमिटेड ने जूनियर क्लर्क के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन निकाला है. इस पद के लिए पात्र कैंडिडेट ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
HPSCB recruitment 2024: अगर आप 12वीं पास है तो आपको बैंक में नौकरी पाने का बहुत ही सुनहरा मौका है. हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक लिमिटेड (HPSCB) ने जूनियर क्लर्क पदों पर भर्तियों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. इन पदों के लिए आवेदन 6 मार्च से शुरू हो गया है और अप्लाई करने की अंतिम तारीख अगर 31 मार्च 2024 तक है. ऐसे में जो बैंक की नौकरी में अपना करियर बनाना चाहते है वो HPSCB की आधिकारिक वेबसाइट hpscb.com पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
जारी नोटिफिकेशन के अनुसार ये भर्ती IBPS की ओर से की जाएगी. जूनियर क्लर्क के 232 पदों के लिए आवेदन के लिए लास्ट डेट या उससे पहले तक आवेदन जमा कर सकते हैं. आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के लिए योग्यता का मानक 50 फीसदी नंबरों के साथ 12वीं पास होना चाहिए. वहीं ग्रेजुएट कैंडिडेट भी अप्लाई करने के लिए एलिजिबल है. आवेदक की उम्र 18 वर्ष से 45 वर्ष के बीच तय किया गया है और उम्र की गणना 1 जनवरी 2024 से की जाएगी.
जानें एग्जाम की पूरी प्रक्रिया?
चयनित होने वाले अभ्यर्थियों को दो चरणों से गुजरना होगा. पहले प्रीलिम्स एग्जाम का आयोजन किया जाएगा. उसके बाद दूसरे चरण में मेन्स एग्जाम होगा. प्रीलिम्स एग्जाम सीबीटी मोड में होगा. जिसमें कुल 100 मार्क्स के 100 सवाल होंगे. जिसकी समय सीमा 1 घंटे का होगा. वहीं मेन्स एग्जाम में 200 मार्क्स के 100 सवाल होंगे. इस एग्जाम में टोटल 2 घंटे का समय दिया जाएगा.
जानें कैसे करें आवेदन?
आवेदन करने के लिए सबसे ऑफिशियल वेबसाइट hpscb.com पर जाना होगा. उसके बाद वहां होम पेज पर मौजूद भर्ती लिंक पर क्लिक करना होगा. आप अपने बारे में मांगी जा रही तमाम जानकारी को फील अप करेंगे. मांगी जाने वाली डॉक्यूमेंट्स की स्कैन की गई कॉपी को अपलोड करें.आवेदन प्रक्रिया पूरी करने के लिए तय किए गए आवेदन शुल्क का ऑनलाइन भुगतान करें. उसके बाद आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद अपना एप्लिकेशन फॉर्म को रिकॉर्ड के तौर पर अपने पास रख लें.