menu-icon
India Daily

RPSC RAS Mains Admit Card 2025: राजस्थान लोक सेवा आयोग कल जारी करेगा RAS मेंस परीक्षा का एडमिट कार्ड, कैसे कर पाएंगे डाउनलोड?

राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) कल यानी 14 जून को राजस्थान राज्य और अधीनस्थ सेवा संयुक्त प्रतियोगी (मेंस) परीक्षा 2024 के लिए एडमिट कार्ड जारी करने जा रहा है.

auth-image
Edited By: Garima Singh
RPSC RAS Mains Admit Card 2025
Courtesy: x

RPSC RAS ​​Mains Admit Card 2025: राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) कल यानी 14 जून को राजस्थान राज्य और अधीनस्थ सेवा संयुक्त प्रतियोगी (मेंस) परीक्षा 2024 के लिए एडमिट कार्ड जारी करने जा रहा है.

यह परीक्षा 17 और 18 जून, 2025 को आयोजित होगी. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in या एसएसओ पोर्टल sso.rajasthan.gov.in के माध्यम से अपने प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं. 

RPSC RAS मेन्स परीक्षा 2025

RPSC ने आधिकारिक अधिसूचना में साफ़ किया है कि RAS मेन्स परीक्षा 2024 का आयोजन 17 और 18 जून, 2025 को होगा. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे अपने एडमिट कार्ड समय पर डाउनलोड कर लें, क्योंकि परीक्षा केंद्र में प्रवेश के लिए यह अनिवार्य है. बिना एडमिट कार्ड के किसी भी उम्मीदवार को परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी. 

एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की प्रक्रिया

  • आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं: आरपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाएं.
  • लिंक खोजें: होमपेज पर “आरपीएससी आरएएस मेन्स एडमिट कार्ड 2025” लिंक पर क्लिक करें.
  • लॉगिन करें: अपने पंजीकरण क्रेडेंशियल जैसे रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड दर्ज करें.
  • एडमिट कार्ड डाउनलोड करें: सबमिट करने के बाद आपका प्रवेश पत्र स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा.
  • प्रिंटआउट लें: एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और भविष्य के लिए इसका प्रिंटआउट अवश्य लें.

वैकल्पिक रूप से, उम्मीदवार एसएसओ पोर्टल (sso.rajasthan.gov.in) पर लॉगिन करके सिटीजन ऐप्स (G2C) के अंतर्गत भर्ती पोर्टल से भी एडमिट कार्ड प्राप्त कर सकते हैं. 

परीक्षा केंद्र में आवश्यक दस्तावेज

एडमिट कार्ड: सभी उम्मीदवारों के लिए परीक्षा केंद्र पर एडमिट कार्ड ले जाना अनिवार्य है.”

फोटो पहचान पत्र: रंगीन प्रिंट के साथ मूल आधार कार्ड. यदि आधार कार्ड की फोटो स्पष्ट नहीं है, तो उम्मीदवार ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट या वोटर आईडी जैसे वैध पहचान पत्र प्रस्तुत कर सकते हैं. पहचान पत्र पर हाल ही में खींची गई स्पष्ट रंगीन फोटो होनी चाहिए. 

बिना स्पष्ट फोटो पहचान पत्र के उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी.