नई दिल्ली: जनवरी 2026 सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए उम्मीद से भरा महीना बनकर आया है. नए साल की शुरुआत के साथ ही केंद्र और राज्य स्तर पर कुल 39,531 पदों पर आवेदन का मौका खुल चुका है. इनमें रेलवे, पुलिस, शिक्षा, कर्मचारी चयन बोर्ड और सीमा सुरक्षा बल जैसे अहम विभाग शामिल हैं.
अलग-अलग योग्यता वाले अभ्यर्थी अपनी पसंद के विभाग में आवेदन कर सकते हैं, जिससे प्रतियोगी माहौल और अवसर दोनों में तेजी देखने को मिल सकती है. भारत में सरकारी नौकरी को स्थिर भविष्य और सम्मान का प्रतीक माना जाता है.
इस बार साल 2026 के पहले महीने में ही इतनी बड़ी संख्या में पदों का खुलना उम्मीदवारों के लिए खास संकेत है. 10वीं, 12वीं, ग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट और बी.एड योग्य युवा भी इसमें भाग ले सकते हैं. आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन होगी और हर भर्ती के नियम अलग तय किए गए हैं. इसलिए उम्मीदवारों को फॉर्म भरने से पहले पात्रता और अंतिम तिथि जरूर जांचनी चाहिए.
RRB ग्रुप डी के 22,000 पदों पर भर्ती 21 जनवरी से शुरू होगी, जिसमें 10वीं और ITI पास आवेदन कर सकते हैं. अंतिम तिथि 20 फरवरी है.
JKSSB में 1,815 कांस्टेबल पद 19 जनवरी से 17 फरवरी तक भरे जाएंगे. आयु सीमा 18–40 वर्ष तय की गई है.
RRB ने 311 आइसोलेटेड पद निकाले हैं. 12वीं से PG, डिप्लोमा और डिग्री धारक पद के अनुसार आवेदन कर सकते हैं.
UKPSC में 808 लेक्चरर ग्रुप–C पद 31 दिसंबर से 20 जनवरी तक भरे जाएंगे. PG + B.Ed अनिवार्य है और वेतन 47,600 से 1,51,100 तक होगा.
UPSSSC में 7,994 लेखपाल पद पर आवेदन 28 जनवरी तक होंगे. 12वीं पास योग्यता अनिवार्य रखी गई है.
JSSC में 3,451 विशेष सहायक शिक्षक पद 13 जनवरी तक भरे जाएंगे. अन्य राज्य के युवा भी अनारक्षित श्रेणी में आवेदन कर सकते हैं.
UP Police में 1,352 कंप्यूटर ऑपरेटर ग्रेड–A पद 15 जनवरी तक भरे जाएंगे. 12वीं (फिजिक्स–मैथ्स) + O लेवल कंप्यूटर सर्टिफिकेट जरूरी है.
UP Police में 537 SI/ASI पद 19 जनवरी तक भरे जाएंगे. ग्रेजुएट आवेदन कर सकते हैं और वेतन 29,200 से 1,12,400 तक मिलेगा.
BSF में 549 स्पोर्ट्स कोटा कांस्टेबल GD पद 15 जनवरी तक भरे जाएंगे. 10वीं पास खिलाड़ी आवेदन कर सकते हैं.
DSSSB में 714 MTS पद 15 जनवरी तक भरे जाएंगे. 10वीं पास योग्यता जरूरी है और वेतन 18,000 से 56,900 तक मिलेगा.