menu-icon
India Daily

Home Guard Bharti 2025: झारखंड में सरकारी नौकरी का सुनहरा मौका, 1614 होम गार्ड पदों पर निकली नौकरी, 7वीं पास भी कर सकते हैं आवेदन

झारखंड में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए शानदार मौका है. झारखंड पुलिस ने होम गार्ड के 1614 पदों के लिए भर्ती नोटिफिकेशन जारी किया है.

auth-image
Edited By: Garima Singh
Home Guard Bharti 2025,
Courtesy: x

Home Guard Bharti 2025: झारखंड में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए शानदार मौका है. झारखंड पुलिस ने होम गार्ड के 1614 पदों के लिए भर्ती नोटिफिकेशन जारी किया है. यह उन लोगों के लिए सुनहरा अवसर है जो न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता के साथ सरकारी नौकरी का सपना देख रहे हैं.

खास बात यह है कि 7वीं पास उम्मीदवार भी इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं. आवेदन प्रक्रिया 15 जून 2025 से शुरू होगी, और इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट jhpolice.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. पुरुष और महिला, दोनों ही इस भर्ती के लिए पात्र हैं, बशर्ते उनकी उम्र 19 से 40 वर्ष के बीच हो. 

कौन कर सकता है आवेदन?

शैक्षणिक योग्यता: उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 7वीं या 10वीं पास होना चाहिए.यदि आपके पास ड्राइविंग, इलेक्ट्रीशियन, कुकिंग जैसी कोई तकनीकी कौशल है, तो आपको चयन प्रक्रिया में अतिरिक्त लाभ मिल सकता है. 

आयु सीमा: उम्मीदवार की आयु 1 जून 2025 तक 19 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए. SC/ST/OBC जैसी आरक्षित श्रेणियों को सरकारी नियमों के अनुसार आयु में छूट प्रदान की जाएगी. 

फिटनेस: झारखंड होम गार्ड भर्ती 2025 में शारीरिक योग्यता का विशेष महत्व है. पुरुष उम्मीदवार: जनरल, EWS और OBC वर्ग के लिए न्यूनतम ऊंचाई 162 सेंटीमीटर और सीना (बिना फुलाए) 79 सेंटीमीटर होना चाहिए. SC/ST वर्ग के लिए ऊंचाई 157 सेंटीमीटर और सीना 76 सेंटीमीटर निर्धारित है. महिला उम्मीदवार की केवल ऊंचाई मापी जाएगी, सीने का माप नहीं लिया जाएगा. 

फिटनेस टेस्ट: पुरुषों को 2 किलोमीटर और महिलाओं को 1.6 किलोमीटर की दौड़ पूरी करनी होगी. इसके अलावा, लॉन्ग जंप और हाई जंप जैसे टेस्ट भी होंगे. 

नौकरी पाने का रास्ता

शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET/PST)
ऊंचाई और सीना माप: ऊपर दिए गए मानकों के अनुसार जांच होगी. 
दौड़: समय सीमा के भीतर दौड़ पूरी करनी होगी. 
जंपिंग टेस्ट: लॉन्ग जंप और हाई जंप में पास होना अनिवार्य है. 

हिंदी लेखन क्षमता

उम्मीदवारों को एक साधारण हिंदी टेस्ट देना होगा, जिसमें निबंध, पत्र या आवेदन लेखन शामिल हो सकता है. बुनियादी हिंदी ज्ञान ही पर्याप्त है. 

तकनीकी दक्षता (यदि लागू हो)

यदि आपने ड्राइविंग या कारपेंट्री जैसे कौशल का उल्लेख किया है, तो उसका अलग से टेस्ट हो सकता है. 

दस्तावेज सत्यापन

7वीं/10वीं की मार्कशीट, आधार कार्ड, झारखंड डोमिसाइल और आरक्षित वर्ग का प्रमाण पत्र (यदि लागू हो) जमा करना होगा. 

वेतन और लाभ

हालांकि नोटिफिकेशन में वेतन का उल्लेख नहीं है, लेकिन सामान्यतः होम गार्ड का मासिक वेतन 20,000 से 25,000 रुपये या दैनिक वेतन के आधार पर होता है. 

आवेदन कैसे करें?

आवेदन प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए इन चरणों का पालन करें:
आधिकारिक वेबसाइट jhpolice.gov.in पर जाएं।

‘New Registration’ पर क्लिक करें और मोबाइल नंबर व कैप्चा डालकर रजिस्टर करें.

रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड से लॉगिन करें.

व्यक्तिगत विवरण (नाम, जन्मतिथि), शैक्षणिक योग्यता और श्रेणी की जानकारी भरें.

फोटो और हस्ताक्षर (50-100 KB, JPG फॉर्मेट) अपलोड करें.

आवश्यक दस्तावेज जैसे मार्कशीट, आधार कार्ड और डोमिसाइल अपलोड करें.

आवेदन शुल्क (यदि लागू हो) ऑनलाइन जमा करें.

आवेदन 15 जून 2025 से शुरू होंगे, और अंतिम तिथि जल्द ही नोटिफिकेशन में अपडेट होगी.