menu-icon
India Daily

DRDO internship: डीआरडीओ में इंटर्नशिप का बढ़ियां मौका, जानें कौन लोग कर सकते हैं आवेदन

रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) में काम करने का सपना पूरा होगा. विभाग की ओर से इंटर्नशिप योजना की शुरुआत की गई है. योजना माध्यान से छात्र रक्षा क्षेत्र में अनुसंधान और विकास (R&D) गतिविधियों के बारे में सीखने का मौका मिलेगा.

auth-image
Edited By: Reepu Kumari
DRDO internship: Great opportunity for internship in DRDO, know who can apply
Courtesy: Pinterest

DRDO Internship: रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) ने इंजीनियरिंग और सामान्य विज्ञान के स्नातक और स्नातकोत्तर छात्रों के लिए इंटर्नशिप योजना शुरू की है. यह योजना छात्रों को रक्षा क्षेत्र में अनुसंधान और विकास (R&D) गतिविधियों का अनुभव प्रदान करने का एक अनूठा अवसर देती है.

डीआरडीओ के विभिन्न प्रतिष्ठान और प्रयोगशालाएं अत्याधुनिक रक्षा तकनीकों पर काम कर रही हैं, और यह इंटर्नशिप छात्रों को इन नवाचारों से अवगत होने का मौका देती है.

डीआरडीओ इंटर्नशिप की मुख्य विशेषताएं

1. प्रासंगिक क्षेत्र

डीआरडीओ की इंटर्नशिप अनुसंधान और विकास (R&D) क्षेत्रों तथा रक्षा प्रौद्योगिकियों पर केंद्रित होगी. छात्र अपने विषय से संबंधित क्षेत्रों में गहन शोध करने और नवीनतम तकनीकों को समझने का अवसर प्राप्त करेंगे.

2. परियोजना में भागीदारी

इंटर्नशिप के दौरान छात्रों को डीआरडीओ प्रयोगशालाओं या प्रतिष्ठानों में चल रही अनुसंधान परियोजनाओं का हिस्सा बनने का मौका मिलेगा. यह अनुभव उन्हें रक्षा अनुसंधान के व्यावहारिक पहलुओं को समझने में मदद करेगा.

3. आवेदन प्रक्रिया

छात्रों को अपने शैक्षणिक संस्थानों या कॉलेजों के माध्यम से डीआरडीओ प्रयोगशालाओं या प्रतिष्ठानों में आवेदन करने की सलाह दी जाती है. इच्छुक उम्मीदवारों को अपने अनुशासन के अनुसार उपयुक्त प्रयोगशालाओं से संपर्क करना होगा.

4. अवर्गीकृत क्षेत्रों तक पहुंच

इंटर्नशिप के दौरान प्रशिक्षुओं को केवल डीआरडीओ प्रयोगशालाओं के अवर्गीकृत क्षेत्रों तक पहुंच प्रदान की जाएगी. इससे सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन सुनिश्चित किया जाता है और गोपनीय रक्षा परियोजनाओं की जानकारी सुरक्षित रहती है.

5. रोजगार की कोई गारंटी नहीं

यह इंटर्नशिप केवल शैक्षणिक अनुभव और शोध क्षमता को बढ़ाने के लिए है. इसे पूरा करने के बाद डीआरडीओ में रोजगार की कोई गारंटी नहीं दी जाती.

6. दायित्व और मुआवजा

इंटर्नशिप के दौरान होने वाली किसी भी दुर्घटना या चोट के लिए डीआरडीओ जिम्मेदार नहीं होगा. छात्रों को स्व-बीमा या संस्थागत बीमा लेने की सलाह दी जाती है.

7. इंटर्नशिप की अवधि

इंटर्नशिप की अवधि 4 सप्ताह से 6 महीने तक हो सकती है. यह लैब निदेशक के विवेक और पाठ्यक्रम की आवश्यकताओं पर निर्भर करता है. 

डीआरडीओ इंटर्नशिप के लाभ

  • रक्षा अनुसंधान में प्रत्यक्ष अनुभव: छात्र नवीनतम रक्षा तकनीकों से अवगत होंगे और शोध गतिविधियों में भाग लेंगे.
  • करियर संवर्द्धन: इस इंटर्नशिप का अनुभव आगे की पढ़ाई या अनुसंधान में उपयोगी हो सकता है.  
  • रक्षा तकनीक में योगदान: छात्र देश की रक्षा प्रणाली को मजबूत बनाने में अपनी भूमिका निभा सकते हैं.

यह इंटर्नशिप विज्ञान और इंजीनियरिंग छात्रों के लिए एक बेहतरीन अवसर है, जो रक्षा अनुसंधान के क्षेत्र में भविष्य बनाना चाहते हैं. इच्छुक छात्रों को अपने संस्थान के माध्यम से शीघ्र आवेदन करना चाहिए.