menu-icon
India Daily

Csbc bihar police constable: बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती के 33,042 आवेदन हुए रद्द, जानें क्या है वजह?

केंद्रीय चयन पर्षद (CSBC) बिहार ने बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2025 के लिए प्राप्त आवेदनों में से 33,042 आवेदन रद्द कर दिए हैं.

auth-image
Edited By: Garima Singh
Csbc bihar police constable
Courtesy: x

Csbc bihar police constable: केंद्रीय चयन पर्षद (CSBC) बिहार ने बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2025 के लिए प्राप्त आवेदनों में से 33,042 आवेदन रद्द कर दिए हैं. इस भर्ती के जरिये 19,838 कांस्टेबल पदों को भरा जाएगा. पर्षद ने रद्द किए गए आवेदनों की सूची भी जारी की है. 

जिसमें पंजीकरण संख्या, उम्मीदवार का नाम, रद्द करने का कारण और रेफरेंस नंबर शामिल हैं.इस लेख में हम भर्ती प्रक्रिया, रद्द आवेदनों के कारण, पदों का विवरण और संभावित परीक्षा तिथियों की विस्तृत जानकारी दे रहे हैं.

आवेदन रद्द होने के प्रमुख कारण

CSBC ने आवेदनों को रद्द करने के पीछे कई कारण बताए है. इनमें से प्रमुख हैं:

आवेदन जमा न करना: 10,947 उम्मीदवारों ने केवल पंजीकरण कराया, लेकिन आवेदन पत्र जमा नहीं किया. 

स्वयं रद्द किए गए आवेदन: 20,940 अभ्यर्थियों ने अपने आवेदन स्वेच्छा से रद्द कर दिए. 

तकनीकी गलतियां: 1,155 आवेदन लिंग विसंगतियों, फोटो या हस्ताक्षर में गड़बड़ियों और एक से अधिक आवेदन जमा करने के कारण खारिज किए गए. 

CSBC ने साफ़ किया है कि रद्द किए गए आवेदनों की सूची आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है, जहां अभ्यर्थी अपने आवेदन की स्थिति जांच सकते हैं. 

पदों का वर्गीकरण और आरक्षण

बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती में कुल 19,838 रिक्तियां हैं, जिनमें से 7,935 पद अनारक्षित हैं. अन्य श्रेणियों के लिए आरक्षण का विवरण इस प्रकार है.

आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS): 1,983 पद

अनुसूचित जाति (SC): 3,174 पद

अनुसूचित जनजाति (ST): 199 पद

अत्यंत पिछड़ा वर्ग (EBC): 3,571 पद

पिछड़ा वर्ग (BC): 2,381 पद

पिछड़े वर्ग की महिलाएं: 595 पद

संभावित परीक्षा तिथियां

कई मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बिहार पुलिस कांस्टेबल परीक्षा 13, 16, 20, 23, 27 और 30 जुलाई 2025 को आयोजित हो सकती है. हालांकि, CSIBC ने अभी तक इन तारीखों की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है. अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे नियमित रूप से आधिकारिक वेबसाइट पर अपडेट्स की जांच करें. 

भर्ती प्रक्रिया और चयन मानदंड

आवेदन प्रक्रिया मार्च-अप्रैल 2025 में पूरी हो चुकी है, जिसमें 17 लाख से अधिक आवेदन प्राप्त हुए. इसका अर्थ है कि प्रत्येक पद के लिए औसतन 85 से अधिक दावेदार हैं.

कैसे होगा चयन?

लिखित परीक्षा: पहला चरण लिखित परीक्षा है, जिसमें सफल उम्मीदवारों को अगले चरण के लिए चुना जाएगा.

शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET): लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण उम्मीदवारों को शारीरिक परीक्षण के लिए बुलाया जाएगा.

कोई साक्षात्कार नहीं: चयन प्रक्रिया में साक्षात्कार का कोई प्रावधान नहीं है.

कितना मिलेगा वेतन?

चयनित अभ्यर्थियों को लेवल-3 वेतनमान के तहत 21,700 से 69,100 रुपये तक का वेतन दिया जाएगा. बिहार के साथ-साथ अन्य राज्यों के अभ्यर्थी भी इस भर्ती के लिए पात्र हैं.