नई दिल्ली: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने EPFO भर्ती परीक्षा 2025 का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. जिन उम्मीदवारों ने प्रवर्तन अधिकारी/लेखा अधिकारी और सहायक भविष्य निधि आयुक्त (APFC) पदों के लिए आवेदन किया था, वे अब अपना हॉल टिकट UPSC की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर डाउनलोड कर सकते हैं.यह भर्ती परीक्षा 30 नवंबर 2025 (रविवार) को आयोजित की जाएगी.
परीक्षा पेन-एंड-पेपर (OMR शीट) मोड में होगी. इसे सुबह 9:30 बजे से 11:30 बजे तक, एक ही शिफ्ट में लिया जाएगा. परीक्षा देशभर के 78 केंद्रों पर आयोजित होगी. परीक्षा में शामिल होने वाले हर उम्मीदवार को अपने EPFO e-Admit Card की प्रिंटेड कॉपी साथ ले जाना अनिवार्य है. यदि किसी उम्मीदवार के एडमिट कार्ड पर फोटो साफ नहीं दिख रहा है, तो उन्हें साथ में ये भी लाना होगा:
इस भर्ती को स्पेशल विज्ञापन नंबर 52/2025 के माध्यम से जारी किया गया है. कुल 230 पद भरे जाएंगे:
उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे परीक्षा से जुड़ी हर अपडेट के लिए UPSC की आधिकारिक वेबसाइट चेक करते रहें.