menu-icon
India Daily

बिहार में 12वीं पास के लिए सुनहरा मौका! BSSC ने निकाली बंपर भर्ती, ऐसे करें अप्लाई

बिहार में सरकारी नौकरी का बड़ा मौका! BSSC ने इंटर लेवल भर्ती 2025 के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. कुल 23,175 पदों पर भर्तियां होंगी. 12वीं पास उम्मीदवार 25 नवंबर 2025 तक ऑफिशियल वेबसाइट पर आवेदन कर सकते हैं.

princy
Edited By: Princy Sharma
बिहार में 12वीं पास के लिए सुनहरा मौका! BSSC ने निकाली बंपर भर्ती, ऐसे करें अप्लाई
Courtesy: Pinterest

नई दिल्ली: बिहार में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है. बिहार स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (BSSC) ने इंटर लेवल भर्ती 2025 के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. इस भर्ती के तहत कुल 23,175 पदों पर भर्तियां की जाएंगी. खास बात यह है कि यह भर्ती उन उम्मीदवारों के लिए है जिन्होंने इंटरमीडिएट (12वीं) पास*की है.

इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया ऑफिशियल वेबसाइट पर शुरू हो चुकी है. इच्छुक उम्मीदवार 25 नवंबर 2025 तक आवेदन कर सकते हैं. आवेदन शुल्क सभी कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए 100 रुपये तय किया गया है. आवेदन करने से पहले उम्मीदवारों को यह सुनिश्चित करना होगा कि उनके पास किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से इंटरमीडिएट (12वीं) की परीक्षा पास की हो. 

आयु सीमा और सैलरी 

इस भर्ती में आयु सीमा 21 वर्ष से लेकर 37, 40 या 42 वर्ष तक रखी गई है. उम्मीदवारों की उम्र की गणना 01 अगस्त 2025 के अनुसार की जाएगी. इससे उम्मीदवार अपनी पात्रता पहले से ही जांच सकते हैं. BSSC इंटर लेवल में चयनित उम्मीदवारों को पे लेवल 4 और ग्रेड पे 1,900 रुपये से 2,400 रुपये तक सैलरी दी जाएगी. इसके साथ ही सरकारी नौकरी के सभी भत्ते और अन्य लाभ भी मिलेंगे. यह सैलरी और लाभ विशेष रूप से युवाओं के लिए आकर्षक अवसर साबित हो सकते हैं.

चयन प्रक्रिया

इस भर्ती का चयन कई चरणों में होगा. सबसे पहले प्रीलिम्स परीक्षा होगी, इसके बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और अंत में मेडिकल टेस्ट कर उम्मीदवारों का अंतिम चयन किया जाएगा. इस प्रक्रिया में केवल योग्य और मेहनती उम्मीदवार ही सफल हो पाएंगे.BSSC की यह इंटर लेवल भर्ती उन सभी 12वीं पास युवाओं के लिए एक सुनहरा मौका है, जो सरकारी नौकरी पाना चाहते हैं.

ऑफिशियल वेबसाइट करें विजिट

इतनी बड़ी संख्या में पद होने की वजह से उम्मीदवारों के चयन की संभावनाएं भी बढ़ जाती हैं. यदि आप भी बिहार में सरकारी नौकरी का सपना देख रहे हैं, तो अभी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन करना शुरू करें और इस सुनहरे अवसर का लाभ उठाएं.