BPSC TRE 3.0: सरकारी टीचर बनने का है मौका, जल्दी करें अप्लाई, आखिरी तारीख है नजदीक

BPSC TRE 3.0: बिहार में चल रही शिक्षक भर्ती के तीसरे चल का फार्म भरा जा रहा है. इसके आवेदन की आखिरी तारिख नजदीक आ गई है. साथ ही परीक्षा की तारीख का भी ऐलान कर दिया है.

India Daily Live

BPSC TRE 3.0: बिहार में शिक्षकों की बंपर भर्ती चल ही है. दो चरणों के तहत लाखों अभ्यर्थियों को नौकरी दी जा चुकी है. अब इसी के तीसरे चरण को लेकर रजिस्ट्रेशन किया जा रहा है. इसमें सभी के लिए अलग-अलग पात्रता निर्धारित की गई है. जिसके लिए आवेदन इसी महीने के 10 फरवरी से शुरू हुआ था.  

बिहार में चल रही शिक्षक भर्ती के तीसरे चरण के लिए बीपीएससी द्वारा अभ्यर्थियों से आवेदन मांगे गए हैं. इसके लिए आवेदन की आखिरी तारिख इसी महीने की 23 तारीख है. जबकि लेट फीस के साथ अभ्यर्थी 25 फरवरी तक भी फीस जमा कर सकते हैं. लेकिन रजिस्ट्रेशन 23 फरवरी तक हो जाना चाहिए. जिसके लिए जहां प्राइमरी और मिडिल के लिए न्यनतम उम्र 18 साल रखी गई है. वहीं टीजीटी / पीजीटी के लिए 21 साल न्यूनतम उम्र रखा गया है.

ये हैं योग्यता

प्राइमरी शिक्षकों की भर्ती के लिए योग्यता बारहवीं के साथ ही बीटीसी/डीएलएड का होना अनिवार्य हैं वहीं अभ्यर्थी को सीटेट या फिर बिहार स्टेट द्वारा होने वाले टेट परीक्षा को पास होना चाहिए. वहीं लोग आवेदन कर सकते हैं. जबकि मिडिल के लिए ग्रेजुएशन के साथ बीटीसी/डीएलएड या फिर बीएड होना अनिवार्य हैं साथ ही अभ्यर्थी सीटेट या फिर बिहार स्टेट द्वारा होने वाले टेट परीक्षा को पास होना चाहिए.

बिहार टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट पास होना जरूरी

जबकि टीजीटी के लिए ग्रेजुएशन के साथ ही बीएड की डिग्री होना अनिवार्य है. साथ ही बिहार स्टेट द्वारा होने वाले टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट का पास होना जरूरी है. जबकि पीजीटी के लिए पोस्ट ग्रुजेएशन के साथ बिहार स्टेट द्वारा होने वाले टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट का पास होना जरूरी है.

शुल्क है निर्धारित

इस भर्ती प्रक्रिया के लिए सामान्य/ओबीसी कैटिगरी और अन्य प्रदेशों के अभ्यर्थियों के लिए 750 रुपये निर्धारित किए गए हैं. जबकि एससी/ एसटी /दिव्यांग/ महिला अभ्यर्थियो के लिए 200 रुपये शुल्क निर्धारित किया गया है. वहीं बीपीएससी ने शिक्षक भर्ती परीक्षा के लिए 7 मार्च से 17 मार्च तक की तारिख तय किया है. आप बीपीएससी की वेबसाइट पर जाकर फार्म अप्लाई कर सकते हैं.