कौन हैं इकरा हसन, जिन्हें सपा ने कैराना से बनाया लोकसभा उम्मीदवार


Sagar Bhardwaj
2024/02/21 12:57:28 IST

कैराना से सपा ने बनाया उम्मीदवार

    समाजवादी पार्टी ने इकरा हसन को आगामी लोकसभा चुनाव के लिए उत्तर प्रदेश के शामली जिले की कैराना लोकसभा सीट से प्रत्याशी बनाया है.

Credit: Instagram

कौन हैं इकरा हसन

    इकरा हसन कैराना से लगातार तीसरी बार विधायक नाहिद हसन की छोटी बहन हैं.

Credit: Instagram

DU से की पढ़ाई

    इकरा ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के लेडी श्री राम कॉलेज से लॉ की पढ़ाई की है.

Credit: Instagram

SOAS से किया पोस्ट ग्रेजुएट

    इसके बाद उन्होंने स्कूल ऑफ ओरिएंटल एंड अफ्रीकन स्टडीज (SOAS) से अंतरराष्ट्रीय कानून और राजनीति में पोस्ट ग्रेजुएट किया है.

Credit: Instagram

विधानसभा चुनाव में भाई को दिलाई जीत

    इकरा साल 2022 में उस समय सबकी नजरों में आई थीं जब उन्होंने अपने दम पर अपने भाई की पेशानी पर जीत लिख दी थी.

Credit: Instagram

भाई को जाना पड़ा था जेल

    दरअसल, उस दौरान उनके भाई नाहिद को किसी मामले में जेल जाना पड़ा था और वह नामांकन भी दाखिल नहीं कर पाए थे...

Credit: Instagram

भाई का सहार बनीं इकरा

    ...उसी समय इकरा अपने बड़े भाई का सहारा बनीं और उन्होंने दिन-रात प्रचार-प्रसार कर अपने भाई को तीसरी बार विधानसभा चुनाव में जीत दिला दी.

Credit: Instagram

इकरा को विरासत में मिली राजनीति

    इकरा को राजनीति विरासत में मिली है. उनके दादा अख्तर हसन 1984 में कैराना लोकसभा सीट से सपा सांसद रह चुके हैं. उनके पिता तो चारों सदनों के सदस्य भी रह चुके हैं.

Credit: Instagram

समर्थकों में खुशी की लहर

    इकरा को प्रत्याशी बनाए जाने से उनके समर्थकों में खुशी की लहर है.

Credit: Instagram

समर्थक बोले- कड़ी टक्कर देंगी इकरा

    उनके समर्थकों का मानना है कि इकरा कैराना में अपने प्रतिद्वंद्वी को कड़ी टक्कर देने में सक्षम हैं क्योंकि इस सीट पर मुस्लिमों की अच्छीखासी संख्या है.

Credit: Instagram
More Stories