menu-icon
India Daily

Central Government jobs 2024: सेना में जाने का इससे बढ़िया मौका नहीं मिलेगा, 1 लाख पदों पर निकली भर्ती

अगर आप सेना में जाना चाहते हैं तो आपके लिए इससे बढ़िया मौका नहीं मिलेगा. एक लाख पदों पर भर्ती निकली है. अगर आप भी इच्छुक हैं और योग्य हैं तो आवेदन कर सकते हैं.

auth-image
Edited By: Reepu Kumari
Central Government jobs 2024
Courtesy: Pinteres

Central Government jobs 2024: केंद्रीय गृह मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, 30 सितंबर तक सीएपीएफ और एआर की कुल तैनात संख्या 9,48,204 थी. गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि सरकार रिक्तियों को शीघ्रता से भरने के लिए कदम उठा रही है.

राय ने कहा कि पिछले पांच वर्षों में सीएपीएफ और एआर में 71,231 नए पद सृजित किए गए हैं.

पदों के बारे में जानकारी 

मंत्री ने कहा कि सीएपीएफ और एआर में रिक्तियां सेवानिवृत्ति, इस्तीफे, पदोन्नति, मृत्यु, नई बटालियन की स्थापना, नए पदों के सृजन आदि के कारण उत्पन्न होती हैं. उन्हें भरना एक सतत प्रक्रिया है.

एक लाख पद खाली 

आंकड़ों से पता चला कि 30 अक्टूबर तक सीएपीएफ और एआर में 1,00,204 पद रिक्त हैं, जिनमें सीआरपीएफ में 33,730 रिक्तियां, सीआईएसएफ में 31,782, बीएसएफ में 12,808, आईटीबीपी में 9,861, एसएसबी में 8,646 और एआर में 3,377 पद हैं.

मंत्री ने कहा, 'मंत्रालय यूपीएससी, एसएससी और संबंधित बलों के माध्यम से रिक्तियों को शीघ्रता से भरने के लिए गंभीर कदम उठा रहा है और उठाता रहेगा. उन्होंने कहा कि सरकार ने भर्ती बढ़ाने के लिए कई कदम उठाए हैं, जैसे भर्ती में तेजी लाने के लिए मेडिकल जांच में लगने वाले समय को कम करना, कांस्टेबल-जीडी के लिए उम्मीदवारों की शॉर्टलिस्टिंग के लिए कट-ऑफ अंकों को कम करना ताकि पर्याप्त उम्मीदवार मिल सकें (विशेषकर उन श्रेणियों में जहां कमी देखी गई है).

100 दिन अपने परिवार के साथ 

उन्होंने कहा, 'इस उद्देश्य से मंत्रालय ने लगातार प्रयास किया है कि सीएपीएफ कार्मिक वर्ष में 100 दिन अपने परिवार के साथ बिताएं ताकि उनका जीवन संतुलन बेहतर हो सके.' मंत्री द्वारा उद्धृत आंकड़ों से पता चलता है कि 42,797 सीएपीएफ और एआर कर्मियों ने 2020 और अक्टूबर 2024 के बीच एक वर्ष में 100 दिनों की छुट्टी का लाभ उठाया है.

25 लाख रुपये की वित्तीय सहायता

भारत के वीर पोर्टल के माध्यम से शहीद सीएपीएफ और एआर कर्मियों को प्रदान की जाने वाली वित्तीय सहायता पर एक प्रश्न के उत्तर में, मंत्री ने कहा कि पोर्टल के माध्यम से शहीदों के परिजनों को अन्य वित्तीय अधिकारों के अतिरिक्त 25 लाख रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान की जा रही है.

10 लाख रुपये की वित्तीय सहायता

उन्होंने कहा , 'भारत के वीर ट्रस्ट यह सुनिश्चित करता है कि शहीदों के परिजनों को सभी पात्रताओं में से कम से कम एक करोड़ रुपये की राशि मिले. विवाहित शहीदों के माता-पिता को भी 'भारत के वीर ट्रस्ट' से 10 लाख रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है.'

मंत्री ने कहा कि भारत के वीर पोर्टल की शुरूआत 2017 में की गई थी जबकि भारत के वीर ट्रस्ट की स्थापना 2018 में की गई थी और अब तक 501 शहीदों के आश्रितों को इससे वित्तीय सहायता प्रदान की गई है.