menu-icon
India Daily

फिल्मी दुनिया में बनाना है करियर तो करें ये कोर्स, चमक जाएगी आपकी किसमत!

Film Industry Course: लाखों लोगों का फिल्मी दुनिया में करियर बनाने का सपना होता है. लेकिन इसमें से कुछ ही लोग सक्सेसफुल हो पाते हैं. ऐसे में कोर्स को करके आप फिल्म इंडस्ट्री में करियर बनाने में आसानी हो सकती है. यहां हमने आपको कुछ शॉर्ट टर्म कोर्स के बारे में बताया है जिससे करके फिल्म इंडस्ट्री में अपनी किस्मत चमका सकते हैं. चलिए जानते हैं कोर्स के बारे में

auth-image
India Daily Live
Course For Film Industry
Courtesy: Freepik

Course For Film Industry: फिल्मी दुनिया में करियर बनाना काफी मुश्किल माना जाता है. बहुत कम लोग होते हैं जो इस इंडस्ट्री में कदम रखने का रिस्क लेते हैं. कई लोगों का लगता है कि फिल्म इंडस्ट्री में एक्टर, एक्ट्रेस और डायरेक्टर का करियर होता है. लेकिन इसके अलावा भी कई डिपार्टमेंट होते हैं जहां नौकरी करके आपका शानदार करियर बना सकते हैं. इनसे जुड़े कई कोर्स भी हैं जिसे करके आप अपने सपने को पूरा कर सकते हैं. 

अगर आप 12वीं पास हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए है. यहां हम आपको बताएंगे कि फिल्म इंडस्ट्री में करियर बनाने के लिए किन कोर्स को कर सकते हैं. इन कोर्स को करने के बाद आप अच्छी सैलरी पा सकते हैं. 

सिनेमैटोग्राफी 

अगर आप फिल्म इंडस्ट्री में करियर बनाना चाहते हैं तो सिनेमैटोग्राफी का कोर्स कर सकते हैं. इसका शॉर्ट टर्म कोर्स भी होता है जो 3 से लेकर 6 महीने तक का होती है. इसमें उम्मीदवार को कैमरा ऑपरेशन, लाइटिंग, फ्रेमिंग से जुड़ी जानकारी दी जाती है.

फिल्म एडिटिंग और पोस्ट-प्रोडक्शन 

अगर आपकी एडिटिंग शानदार है तो आप फिल्म इंडस्ट्री में अच्छा करियर बना सकते हैं. आप चाहें तो 3-6 महीने का फिल्म एडिटिंग और पोस्ट-प्रोडक्शन का कोर्स कर सकते हैं. इसमें वीडियो एडिटिंग सॉफ्टवेयर, कलर करेक्शन, साउंड डिजाइन, VFX जैसी चीजों की जानकारी दी जाती है. 

स्क्रीन राइटिंग 

फिल्म इंडस्ट्री में स्क्रीन राइटिंग का अच्छा ऑप्शन है. स्क्रीन राइटिंग का शॉर्ट टर्म भी मौजूद है जो 3-6 महीने तक का होता है. इस कोर्स में स्क्रीन प्ले ड्राफ्ट, डायलॉग राइटिंग जैसी चीजों के बारे में बताया जाता है.