menu-icon
India Daily

BCI ने AIBE 2025 रिजल्ट का किया ऐलान, 69.21 प्रतिशत कैंडिडेट ने मारी बाजी; ऐसे करें डाउनलोड

बार काउंसिल ऑफ इंडिया ने 7 जनवरी 2026 को AIBE 20 का रिजल्ट जारी किया, जिसमें 69.21% उम्मीदवार पास हुए. परीक्षा 95 अंकों पर आधारित थी.

reepu
Edited By: Reepu Kumari
BCI ने AIBE 2025 रिजल्ट का किया ऐलान, 69.21 प्रतिशत कैंडिडेट ने मारी बाजी; ऐसे करें डाउनलोड
Courtesy: Pinterest

नई दिल्ली: बार काउंसिल ऑफ इंडिया (बीसीआई) ने 7 जनवरी 2026 को अखिल भारतीय बार परीक्षा (एआईबीई) 20 का परिणाम जारी कर दिया है. परीक्षा का कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 69.21 प्रतिशत रहा है. उम्मीदवार अपनी लॉगिन आईडी और पासवर्ड का उपयोग करके आधिकारिक वेबसाइट allindiabarexamination.com पर अपना परिणाम और स्कोरकार्ड देख और डाउनलोड कर सकते हैं.

बीसीआई ने एआईबीई 20 परीक्षा 2025 के परिणाम और स्कोरकार्ड डाउनलोड करने का लिंक सक्रिय कर दिया है. उम्मीदवार अब लॉग इन करके अपने परिणाम देख सकते हैं. परीक्षा से संबंधित प्रमुख आंकड़ों के साथ-साथ कुल उत्तीर्ण प्रतिशत की घोषणा पहले ही एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से की जा चुकी थी, जबकि स्कोरकार्ड बाद में डाउनलोड के लिए उपलब्ध कराए गए थे.

आधिकारिक अधिसूचना

परिषद ने 7 जनवरी को आधिकारिक अधिसूचना में कहा था कि परिणाम जारी किए जाएंगे. उम्मीदवार  अपने लॉगिन विवरण का उपयोग करके अपना स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.

परिणाम की गणना 95 अंकों के आधार पर की गई थी और सामान्य और अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) श्रेणी के उम्मीदवारों को परीक्षा उत्तीर्ण करने के लिए 43 अंक (95 अंकों का 45 प्रतिशत) प्राप्त करने होंगे, जबकि अनुसूचित जाति (एससी)/अनुसूचित जनजाति (एसटी)/दिव्यांग (पीडब्ल्यूडी) श्रेणी के उम्मीदवारों को परीक्षा उत्तीर्ण करने के लिए 38 अंक (95 अंकों का 40 प्रतिशत) प्राप्त करने होंगे.

BCI ने AIBE परीक्षा 2025: परिणाम और स्कोरकार्ड कैसे डाउनलोड करें?

  1. आधिकारिक वेबसाइट allindiabarexamination.com पर जाएं.
  2. होमपेज पर, 'AIBE 20 Results 2025' पर क्लिक करें.
  3. अपने यूजर आईडी और पासवर्ड से लॉग इन करें.
  4. आपका परिणाम और स्कोरकार्ड स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा.
  5. इसे डाउनलोड करके भविष्य के लिए सुरक्षित रख लें.

पोर्टेबल दस्तावेजी प्रारूप में परिणाम घोषणा लिंक डाउनलोड करें

एआईबीई 20 परीक्षा 30 नवंबर को देश के 56 विभिन्न शहरों में स्थित 399 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी. परीक्षा में शामिल हुए कुल 2,51,968 उम्मीदवारों में से 1,65,613 पुरुष उम्मीदवार, 86,336 महिला उम्मीदवार और 19 ट्रांसजेंडर उम्मीदवार थे.

बीसीआई ने एआईबीई 21 2026 परीक्षा का कार्यक्रम भी जारी कर दिया है . यह परीक्षा 7 जून, 2026 को आयोजित की जाएगी और पंजीकरण 21 फरवरी, 2026 से शुरू होंगे.

BCI XXI 2026 परीक्षा के लिए अन्य महत्वपूर्ण तारीखें

एआईबीई XXI के लिए पंजीकरण की अंतिम तिथि 30 अप्रैल, 2026 है. शुल्क भुगतान की सुविधा 1 मई, 2026 को समाप्त हो जाएगी. आवेदन पत्र में सुधार 3 मई तक किए जा सकेंगे और एडमिट कार्ड 22 मई, 2026 से डाउनलोड के लिए उपलब्ध होगा.