menu-icon
India Daily

जो काम मुफ्त में करते हैं भारतीय, अमेरिका में उसके लिए हर घंटे मिल रहे 9 हजार रुपए; जानिए क्या है यह अनोखी जॉब

इस जॉब में काम करने वाले लोग एक घंटे में करीब 100 डॉलर, यानी भारतीय मुद्रा में लगभग 9 हजार रुपये कमा रहे हैं.

Sagar
Edited By: Sagar Bhardwaj
जो काम मुफ्त में करते हैं भारतीय, अमेरिका में उसके लिए हर घंटे मिल रहे 9 हजार रुपए; जानिए क्या है यह अनोखी जॉब
Courtesy: pinterest

अमेरिका में नौकरी करना आज भी दुनियाभर के लोगों का सपना माना जाता है. इसकी सबसे बड़ी वजह यहां मिलने वाली ऊंची सैलरी और बेहतर जीवनशैली है. आमतौर पर लोग मानते हैं कि अमेरिका में अच्छी कमाई सिर्फ टेक, हेल्थकेयर या फाइनेंस सेक्टर में ही होती है, लेकिन अब यह सोच धीरे-धीरे बदल रही है. हाल के दिनों में कुछ ऐसी जॉब्स सामने आई हैं, जो सुनने में बेहद अजीब लगती हैं, लेकिन कमाई के मामले में बड़े-बड़े प्रोफेशन को भी पीछे छोड़ रही हैं.

पीठ खुजाने की जॉब बनी चर्चा का विषय

इन अनोखी नौकरियों में एक जॉब इन दिनों सोशल मीडिया और लोगों की बातचीत का हिस्सा बनी हुई है. यह जॉब है ‘पीठ खुजाने’ यानी स्क्रैच थेरेपी की. भारत में यह काम आमतौर पर घर में बिना पैसे के हो जाता है, लेकिन अमेरिका में इसी काम के लिए लोग मोटी रकम चुका रहे हैं. इस जॉब में काम करने वाले लोग एक घंटे में करीब 100 डॉलर, यानी भारतीय मुद्रा में लगभग 9 हजार रुपये कमा रहे हैं.

क्या है स्क्रैच थेरेपी

स्क्रैच थेरेपी एक तरह की रिलैक्सेशन थेरेपी है. इसमें प्रशिक्षित व्यक्ति नाखूनों या खास टूल्स की मदद से पीठ और शरीर के ऊपरी हिस्से को हल्के तरीके से खुजलाता है. इससे लोगों को सुकून मिलता है, तनाव कम होता है और नींद बेहतर आने में मदद मिलती है. अमेरिका में लोग मानसिक शांति और खुद की देखभाल पर काफी खर्च करने को तैयार रहते हैं, इसी वजह से यह थेरेपी तेजी से लोकप्रिय हो रही है.

कैसे मिलती है यह जॉब

न्यूयॉर्क जैसे बड़े शहरों में कई लोग स्पा सेंटर में स्क्रैच थेरेपी की सर्विस दे रहे हैं. कुछ लोगों ने तो अपने अपार्टमेंट को ही छोटा थेरेपी सेंटर बना लिया है. मसाज की तरह ही इसके लिए भी पहले से अपॉइंटमेंट लिया जाता है और तय समय के हिसाब से फीस वसूली जाती है.

भारत और अमेरिका की सोच में फर्क

यह जॉब साफ दिखाती है कि भारत और अमेरिका में काम और सेवा को देखने का नजरिया कितना अलग है. जो काम भारत में सामान्य और मुफ्त माना जाता है, वही अमेरिका में प्रोफेशन बनकर लोगों को अच्छी कमाई का जरिया दे रहा है. यही वजह है कि अमेरिका की अनोखी नौकरियां अक्सर लोगों को हैरान कर देती हैं.