menu-icon
India Daily

APSC Recruitment 2025: इस राज्य में नौकरी करने के शानदार मौका, जान लीजिए कितने पदों पर हो रही है भर्ती और आवेदन शुल्क

असम में सरकारी नौकरी का अच्छा मौका आया है. कई पदों पर भर्ती निकाली जा रही है. लोक सेवा आयोग (एपीएससी) की ओर से असम वैज्ञानिक अधिकारी के पद पर भर्ती के लिए आवेदन निकाले गए हैं.

auth-image
Edited By: Reepu Kumari
APSC Recruitment 2025
Courtesy: Pinteres

असम लोक सेवा आयोग (एपीएससी) असम वैज्ञानिक अधिकारी के पद पर भर्ती के लिए पात्र उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित कर रहा है. एपीएससी असम के अंतर्गत छह रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया को शुरु किया गया है.

अगर आप भी सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं तो आपके लिए यह शानदार मौका है. यहां हम आपको पदे से जुड़ी हर छोटी और बड़ी डिचेल के बारे में बता रहे हैं. 

पद का नाम

  1. फोरेंसिक विज्ञान निदेशालय
  2.  गुवाहाटी
  3. असम के लिए वैज्ञानिक अधिकारी

पदों की संख्या : 3

विभागवार रिक्तियां 

  • ड्रग्स एवं नारकोटिक्स प्रभाग : 1
  • विष विज्ञान प्रभाग : 1
  • जीव विज्ञान प्रभाग : 1

योग्यता 

ड्रग्स एवं नारकोटिक्स प्रभाग: संबंधित विषय में विशेषज्ञता के साथ रसायन विज्ञान में एम.एससी. या फोरेंसिक विज्ञान में एम.एससी.

विष विज्ञान प्रभाग: रसायन विज्ञान में एम.एससी. या संबंधित विषय में विशेषज्ञता के साथ फोरेंसिक विज्ञान में एम.एससी.

जीवविज्ञान प्रभाग: वनस्पति विज्ञान में एम.एससी. या प्राणि विज्ञान में एम.एससी. या मानव विज्ञान (भौतिक) में एम.एससी. या जैव प्रौद्योगिकी में एम.एससी. या संबंधित विषय में विशेषज्ञता के साथ फोरेंसिक विज्ञान में एम.एससी.

पदों की संख्या : 3

विभागवार रिक्तियां 

  • जीव विज्ञान प्रभाग : 1
  • इंस्ट्रूमेंटेशन डिवीजन : 1
  • ड्रग्स और नारकोटिक्स डिवीजन : 1

योग्यता 

जीवविज्ञान प्रभाग: वनस्पति विज्ञान में एम.एससी. या प्राणि विज्ञान में एम.एससी. या मानव विज्ञान (भौतिक) में एम.एससी. या जैव प्रौद्योगिकी में एम.एससी. या संबंधित विषय में विशेषज्ञता के साथ फोरेंसिक विज्ञान में एम.एससी.

इंस्ट्रूमेंटेशन डिवीजन: इलेक्ट्रॉनिक्स के साथ भौतिकी में एम.एससी. या इलेक्ट्रॉनिक्स में एम.एससी. या इंस्ट्रूमेंटेशन में एम.एससी. या संबंधित विषय में विशेषज्ञता के साथ फोरेंसिक विज्ञान में एम.एससी.

ड्रग्स एवं नारकोटिक्स प्रभाग: संबंधित विषय में विशेषज्ञता के साथ रसायन विज्ञान में एम.एससी. या फोरेंसिक विज्ञान में एम.एससी.

वेतनमान : रु. 30,000/- से 1,10,000/- + ग्रेड वेतन रु. 12,700/-

आयु सीमा

  •  01.01.2025 को उम्मीदवारों की आयु 21 वर्ष से कम और 38 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। ऊपरी आयु सीमा में छूट दी जाएगी:

(i) अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों के लिए 5 वर्ष अर्थात 43 वर्ष तक,

(ii) ओबीसी/एमओबीसी उम्मीदवारों के लिए 3 वर्ष अर्थात 41 वर्ष तक

(iii) भूतपूर्व सैनिकों के लिए, अनारक्षित श्रेणी के लिए अधिकतम आयु 0110112024 को 50 (पचास) वर्ष होगी
, ओबीसी/एमओबीसी उम्मीदवारों के लिए 3 (तीन) वर्ष और
एससी/एसटी उम्मीदवारों के लिए 5 (पांच) वर्ष की छूट दी जाएगी.


(iv) बेंचमार्क विकलांगता वाले व्यक्ति (पीडब्ल्यूबीडी) 10 वर्ष, चाहे उम्मीदवारों की एससी/एसटी/ओबीसी और यूआर श्रेणी कुछ भी हो

आवेदन कैसे करें 

अभ्यर्थी उपरोक्त पदों के लिए एपीएससी की भर्ती वेबसाइट https://apscrecruitment.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

ऑनलाइन आवेदन की प्रारंभिक तिथि : 17-01-2025

ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि : 16-02-2025

आवेदन शुल्क 

  1. सामान्य : रु. 297.20
  2. ओबीसी/एमओबीसी : रु. 197.20
  3. एससी/एसटी/बीपीएल/पीडब्ल्यूबीडी : रु. 47.20
  4. आवेदन शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि: 18.02-2025