menu-icon
India Daily

Aganwadi Bharti 2025:12वीं पास को यहां मिलेगी सरकारी नौकरी, 80 हजार रुपय तक मिलेगी सैलरी

सरकारी नौकरी की तैयारी करने वालों के लिए गुड न्यूज़ है. दरअसल मध्य प्रदेश में सुपरवाइज़र पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी हो गया है. इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 9 जनवरी 2025 से शुरू हो गए हैं.

auth-image
Edited By: Garima Singh
Aganwadi Bharti 2025
Courtesy: x

Aganwadi Bharti 2025: सरकारी नौकरी की तैयारी करने वालों के लिए गुड न्यूज़ है. दरअसल मध्य प्रदेश में सुपरवाइज़र पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी हो गया है. इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 9 जनवरी 2025 से शुरू हो गए हैं.

ऐसे में इस भर्ती के लिए पात्रता पूरी करने वाले अभ्यर्थी एमपीईएसबी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. फॉर्म केवल ऑनलाइन माध्यम से ही भरा जा सकेगा, अन्य किसी तरीके से आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे. आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि 23 जनवरी 2025 है. 

आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं की सीधी भर्ती

आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं की सीमित सीधी भर्ती के लिए उम्मीदवार के पास मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल से हायर सेकेंडरी सर्टिफिकेट या 10+2 (12वीं उत्तीर्ण) और मध्य प्रदेश में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के रूप में काम करने का 5 साल का अनुभव होना चाहिए. 

उम्मीदवार की आयु सीमा

इसके साथ ही उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 40  वर्ष होनी चाहिए. आरक्षित वर्ग से आने वाले उम्मीदवारों को अधिकतम आयु में 5 साल की छूट दी गई है. आयु की गणना 1 जनवरी 2024 को ध्यान में रखकर की जाएगी. 

आवेदन प्रक्रिया

इस भर्ती में भाग लेने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट esb.mp.gov.in पर जाकर हिंदी या अंग्रेजी का चयन करना होगा. अब आपको भर्ती से जुड़े आवेदन लिंक पर क्लिक करना होगा. इसके बाद उम्मीदवार को सबसे पहले जरूरी डिटेल्स भरकर रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करनी होगी. रजिस्ट्रेशन के बाद उम्मीदवार को अन्य डिटेल्स भरकर आवेदन फॉर्म पूरा करना चाहिए. अंत में उम्मीदवार निर्धारित शुल्क जमा करें और भरे हुए फॉर्म का प्रिंटआउट लेकर सुरक्षित रख लें. 

आवेदन शुल्क

इस भर्ती में भाग लेने के लिए अनारक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 500 रुपये का भुगतान करना होगा. एससी/एसटी/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस/दिव्यांग उम्मीदवारों (केवल मध्य प्रदेश के मूल निवासी) के लिए आवेदन शुल्क 250 रुपये निर्धारित किया गया है.