Agniveer Result 2025: भारतीय सेना की अग्निवीर भर्ती परीक्षा 2025 का रिजल्ट बहुत जल्द ही जारी होने वाला है. भारतीय सेना द्वारा आयोजित अग्निवीर सामान्य प्रवेश परीक्षा (CEE) 2025 में जो लोग भी शामिल हुए थे उनके लिए बड़ी अपडेट है. परीक्षा के नतीजे जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर जारी किए जाएंगे. उम्मीदवारों से अनुरोध है कि वे केवल ऑफिशियल वेबसाइट से ही परिणाम देखें और किसी अनधिकृत पोर्टल या लिंक पर भरोसा न करें.
लिखित परीक्षा 30 जून से 10 जुलाई 2025 के बीच आयोजित की गई थी. यह कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) थी, जिसमें 13 भाषाओं (हिंदी, अंग्रेजी, मलयालम, कन्नड़, तमिल, तेलुगु, पंजाबी, उड़िया, बंगाली, उर्दू, गुजराती, मराठी और असमिया) में प्रश्न पूछे गए. परीक्षा में वस्तुनिष्ठ प्रकार के बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQs) शामिल थे. उम्मीदवारों को अपनी आवेदन श्रेणी के अनुसार एक घंटे में 50 प्रश्न या दो घंटे में 100 प्रश्न हल करने थे.
भारतीय सेना की आधिकारिक वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर जाएं.
होमपेज पर 'Agniveer Result 2025' या 'CEE Result' लिंक पर क्लिक करें.
मांगे गए लॉगिन डिटेल्स (रजिस्ट्रेशन नंबर/रोल नंबर और पासवर्ड) भरें.
सबमिट पर क्लिक करे.
स्क्रीन पर परिणाम दिखाई देगा.
स्क्रीन पर आपका रिजल्ट दिखेगा जिसमें नाम, रोल नंबर, अंक और चयन की स्थिति (Selected/Not Selected) होगी.
रिजल्ट को डाउनलोड करें और प्रिंट निकालें.रिजल्ट की एक कॉपी डाउनलोड करें और भविष्य के लिए उसका प्रिंट सुरक्षित रखें.
अग्निवीर बनने का सपना देख रहे युवाओं के लिए यह एक अहम पड़ाव है. परीक्षा परिणाम के बाद अगली प्रक्रिया यानी फिजिकल फिटनेस टेस्ट और मेडिकल जांच की तैयारी में लग जाना चाहिए. परिणाम की सही जानकारी के लिए केवल joinindianarmy.nic.in पर भरोसा करें और अफवाहों से दूर रहें.