Trump-Zelenskyy Meeting: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की के बीच व्हाइट हाउस में एक अहम बैठक हुई. अमेरिका, यूक्रेन और यूरोप के नेताओं के बीच हुई बातचीत को देखते हुए दोनों नेताओं ने उम्मीद जताई कि अब रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ तीन देशों की बातचीत का रास्ता खुल सकता है.
यह बैठक ट्रंप और पुतिन की हाल की बातचीत के बाद हुई है. ट्रंप ने कहा कि अब यह जेलेंस्की पर निर्भर करता है कि वो कुछ जरूरी समझौते करें, जिससे युद्ध को खत्म किया जा सके. ट्रंप ने दावा किया कि उन्होंने पिछले छह महीनों में छह युद्ध खत्म करवाए हैं.
#WATCH | US President Donald Trump says, "The war (Russia-Ukraine) is going to end. When it ends, I can't tell you but the war is going to end and this gentleman wants it to end and Vladimir Putin wants it to end. I think the whole world is tired of it. We are going to get it… pic.twitter.com/vd7auHDpPE
— ANI (@ANI) August 18, 2025Also Read
ट्रंप ने कहा, "यह युद्ध खत्म होगा. कब होगा, यह नहीं कह सकता, लेकिन खत्म जरूर होगा. जेलेंस्की भी युद्ध खत्म करना चाहते हैं और पुतिन भी. पूरी दुनिया इससे थक चुकी है." उन्होंने आगे कहा कि उन्हें लगा था यह युद्ध सबसे आसान होगा, लेकिन ऐसा नहीं है. ये काफी मुश्किल है. उन्होंने भारत-पाकिस्तान, अफ्रीका के देशों जैसे रवांडा और कांगो का उदाहरण दिया, जहां दशकों से संघर्ष चल रहा है.
जेलेंस्की ने भी त्रिपक्षीय बातचीत के लिए अपनी सहमति दी. उन्होंने कहा, "अगर सुरक्षा बनी रहे, तो मैं चुनाव कराने को तैयार हूं." इसका मतलब है कि वह यूक्रेन में चुनाव कराने के लिए पूरी तरह तैयार हैं, लेकिन इसके लिए देश में शांति और सुरक्षा जरूरी है. ट्रंप ने बताया कि उन्होंने रूसी राष्ट्रपति पुतिन से सीधे नहीं, बल्कि परोक्ष रूप से बात की है और वे जल्द ही उन्हें सीधे फोन करने वाले हैं. उन्होंने कहा, "अगर तीनों देशों की बैठक हुई तो अच्छा होगा, नहीं तो लड़ाई जारी रह सकती है."