menu-icon
India Daily

USA News: अगर चुनाव जीता... तो एक दिन के लिए बनूंगा तानाशाह, जानिए क्यों ट्रंप ने दिया यह बयान 

USA News: पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने अपने इंटरव्यू में कहा कि राष्ट्रपति बनने पर वह अपनी शक्तियों का बेजा प्रयोग नहीं करेंगे. पूर्व राष्ट्रपति का कहना था कि वह अपने राजनीतिक प्रतिद्वंदियों के खिलाफ बदले की कार्रवाई नहीं करेंगे.

auth-image
Edited By: Shubhank Agnihotri
trump

हाइलाइट्स

  • अपनी शक्तियों का बेजा नहीं करेंगे इस्तेमाल
  • ट्रंप देश और लोकतंत्र के लिए खतरा- बाइडन 

USA News: अमेरिका में अगले साल राष्ट्रपति पद के चुनाव होने हैं. इस बीच पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने एक इंटरव्यू में कहा है कि अगर मैं फिर से राष्ट्रपति बना तो एक दिन के लिए तानाशाह बनूंगा. इसके बाद अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने उन्हें लोकतंत्र के लिए खतरा बताया. बाइडन ने कहा कि मैं उन्हें दोबारा सत्ता में नहीं आने दे सकता. ट्रंप को रोकने के लिए ही मैं चुनाव लड़ रहा हूं. 


अमेरिका की दक्षिणी सीमा को बंद कर देंगे

पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि वह राष्ट्रपति बनने के बाद सिर्फ पहले दिन एक तानाशाह की तरह काम करेंगे. उसके पीछे ट्रंप ने एक दिलचस्प वजह भी बताई. ट्रंप ने कहा कि वह एक दिन के लिए तानाशाह बस इसलिए बनेंगे ताकि वह अमेरिका की दक्षिणी सीमा को पूरी तरह बंद कर सकें. यह सीमा मैक्सिको से लगती है और डोनाल्ड ट्रंप मैक्सिको से अमेरिका आने वाले इमिग्रेंट्स के मुखर आलोचक हैं. ट्रंप ने यह भी कहा कि वह इसी दिन तेल की खुदाई बढ़ाने को लेकर भी फैसला करेंगे.

अपनी शक्तियों का बेजा नहीं करेंगे इस्तेमाल

डोनाल्ड ट्रंप ने अपने इंटरव्यू में कहा कि राष्ट्रपति बनने पर वह अपनी शक्तियों का बेजा प्रयोग नहीं करेंगे. पूर्व राष्ट्रपति का कहना था कि वह अपने राजनीतिक प्रतिद्वंदियों के खिलाफ बदले की कार्रवाई नहीं करेंगे. आपको बता दें कि ट्रंप के ऊपर गोपनीय दस्तावेज से लेकर कई तरह के आपराधिक मामले चल रहे हैं. ट्रंप ने इन मामलों को राजनीति से प्रेरित बताया है. 

ट्रंप देश और लोकतंत्र के लिए खतरा- बाइडन 


यह पहली बार नहीं है कि जब बाइडन ने ट्रंप को देश के लिए खतरा बताया है. 8 नवंबर को हुए मिडटर्म चुनावों से पहले बाइडन ने कहा था कि डोनाल्ड ट्रंप और उनकी पार्टी देश के लिए खतरा है. उन्होंने कहा कि ट्रंप और उनकी पार्टी के लोग अमेरिका के दुश्मन हैं. वे लोग इस देश को पीछे ले जाना चाहते हैं.