menu-icon
India Daily

रूस या यूक्रेन किसने गिराया कजाकिस्तान में विमान? मिसाइल चली या ड्रोन ने चकराया, अलग तरह की जंग शुरू 

कजाकिस्तान में हुए विमान हादसे के बाद रूस और यूक्रेन आमने-सामने आ गए हैं. दोनों देश एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं. इस बीच अजरबैजान ने साफ किया है कि बाहरी हस्तक्षेप के कारण कजाकिस्तान विमान दुर्घटना हुई.

auth-image
Edited By: Kamal Kumar Mishra
Kazakhstan Plane Crash
Courtesy: x

Kazakhstan Plane Crash: अजरबैजान एयरलाइंस ने कजाकिस्तान विमान दुर्घटना के लिए बाहरी हस्तक्षेप को जिम्मेदार ठहराया है. इस बीच, रिपोर्टों ने दुर्घटना के पीछे रूसी एंटी-एयरक्राफ्ट मिसाइल का हाथ होने का आरोप लगाया. इस हादसे में कम से कम 38 लोग मारे गए. रूस ने इस दुर्घटना के लिए यूक्रेनी ड्रोन और कोहरे को जिम्मेदार ठहराया है.

25 दिसंबर को कजाकिस्तान में दुर्घटनाग्रस्त हुए यात्री जेट के वाहक अजरबैजान एयरलाइंस ने कहा है कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि दुर्घटना "भौतिक और तकनीकी बाहरी हस्तक्षेप के परिणामस्वरूप" हुई. सीएनएन ने अजरबैजान की राज्य समाचार एजेंसी एजरटेक का हवाला देते हुए जानकारी साझा की है. इससे पहले रिपोर्टों में दावा किया गया था कि विमान दुर्घटना के पीछे संभवतः रूसी विमान रोधी प्रणाली का हाथ था.

रूस का यूक्रेन पर आरोप

कजाख अधिकारियों ने बताया कि दुर्घटना के दौरान विमान में सवार 67 लोगों में से दो पायलटों सहित कम से कम 38 लोग मारे गए. शुक्रवार को रूसी सरकार ने कहा कि क्षेत्र में यूक्रेनी ड्रोन तथा कोहरे के कारण विमान को चेचन्या के ग्रोज्नी में अपने निर्धारित गंतव्य से भटकना पड़ा.

रूस की संघीय वायु परिवहन एजेंसी के प्रमुख दिमित्री याद्रोव ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि जब यात्री जेट दक्षिणी रूस में उतरने का प्रयास कर रहा था, "यूक्रेनी लड़ाकू ड्रोन ग्रोज्नी और व्लादिकावकज शहरों में नागरिक बुनियादी ढांचे पर आतंकवादी हमले कर रहे थे." याद्रोव के अनुसार, इसके मद्देनजर उस क्षेत्र का हवाई क्षेत्र बंद कर दिया गया, जिसका अर्थ था कि उस क्षेत्र में उड़ान भरने वाले किसी भी विमान को तुरंत वहां से चले जाना चाहिए.

इस तरह से हुआ विमान हादसा!

मीडिया को संबोधित करते हुए याद्रोव ने कहा कि फ्लाइट J2-8243 के पायलट ने ग्रोन्जी में दो बार उतरने की असफल कोशिश की. अधिकारियों ने उन्हें दूसरे एयरपोर्ट पर उतरने की सलाह दी; हालांकि, याद्रोव के अनुसार, पायलट ने कजाकिस्तान में कैस्पियन सागर के पार "अकटौ एयरपोर्ट पर जाने का फैसला किया". उन्होंने आगे कहा कि घटना के समय इलाके में कोहरे की घनी परत थी.

रूस ने दी चेतावनी

यूक्रेन के विदेश मंत्री एंड्री सिबिहा ने शुक्रवार को रूसी मीडिया पर विमान दुर्घटना के बारे में झूठ फैलाने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि मॉस्को ने "क्षतिग्रस्त विमान को समुद्र पार करने के लिए मजबूर किया, संभवतः अपने अपराध के सबूत छिपाने के लिए." सिबिहा ने कहा, "केबिन से और दुर्घटना के बाद की तस्वीरें और वीडियो इस बात की पुष्टि करते हैं." उन्होंने जवाबदेही सुनिश्चित करने के लिए जांच की मांग की. इस बीच, गुरुवार को रूसी सरकार ने कजाकिस्तान में यात्री विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने के कारण पर अटकलें लगाने के खिलाफ चेतावनी दी.