कौन हैं X की CEO लिंडा याकारिनो, उन्होंने क्यों दिया इस्तीफा?
एलन मस्क की कंपनी X की सीईओ लिंडा याकारिनो ने दो साल के सफल कार्यकाल के बाद अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. हालांकि उन्होंने अपने पद छोड़ने की वजह साफ नहीं बताई, लेकिन उन्होंने टीम की उपलब्धियों पर गर्व जताया और मस्क का आभार जताया है. याकारिनो के नेतृत्व में X ने कई बड़े बदलाव देखे, जिनमें ‘कम्युनिटी नोट्स’ और ‘X मनी’ जैसी इनोवेशन शामिल हैं.

एलन मस्क द्वारा नियुक्त की गईं लिंडा याकारिनो ने X की कमान संभालने के दो साल बाद अचानक अपने इस्तीफे की घोषणा कर दी. 2023 में NBCUniversal से X में शामिल हुईं याकारिनो ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के ज़रिए अपनी विदाई की जानकारी दी और X टीम की उपलब्धियों की तारीफ की. उन्होंने अपने कार्यकाल को "अविश्वसनीय रूप से शानदार दो साल" बताया, लेकिन पद छोड़ने का कारण स्पष्ट नहीं किया.
लिंडा याकारिनो ने अपने पोस्ट में एलन मस्क का धन्यवाद देते हुए कहा कि उन्हें ‘फ्री स्पीच’ की रक्षा करने और X को “एवरीथिंग ऐप” बनाने की जिम्मेदारी सौंपना उनके लिए गर्व की बात रही. उन्होंने लिखा, “मैं X टीम पर बेहद गर्व महसूस करती हूं- हमने मिलकर जो ऐतिहासिक बदलाव किए हैं, वह अद्वितीय हैं.” उन्होंने कम्युनिटी नोट्स, X मनी और प्रभावशाली कंटेंट की उपलब्धता को अपनी टीम की कड़ी मेहनत का नतीजा बताया. याकारिनो ने कहा कि आने वाले समय में XAI और भी बड़े बदलाव लाएगा.
याकारिनो का करियर और X से जुड़ाव
21 दिसंबर 1963 को जन्मी लिंडा याकारिनो ने पेन्सिलवेनिया स्टेट यूनिवर्सिटी से टेलीकम्युनिकेशन और लिबरल आर्ट्स की पढ़ाई की थी. उन्होंने टेड टर्नर की मीडिया कंपनी में लगभग 20 वर्षों तक कार्य किया और फिर नवंबर 2011 में NBCUniversal में शामिल हुईं. वहां वे धीरे-धीरे प्रमोट होती हुईं ग्लोबल एडवरटाइजिंग और पार्टनरशिप्स की चेयरमैन बनीं. याकारिनो ने विज्ञापन जगत में अपनी गहरी पकड़ और समझ के दम पर X को एक नई दिशा देने की कोशिश की. एलन मस्क ने 2023 में उन्हें X का सीईओ बनाया था.
विवादों के बीच नेतृत्व और विदाई
याकारिनो के नेतृत्व में X ने विज्ञापन उद्योग की कुछ बड़ी संस्थाओं पर मुकदमा दायर किया, जिस पर बहिष्कार की स्थिति बनी. आरोप था कि कुछ संगठनों ने X के खिलाफ मार्केटिंग एजेंसियों को भड़काया. इसके चलते Federal Trade Commission (FTC) ने भी जांच शुरू की थी. याकारिनो की नीति “अत्यधिक सेंसरशिप” के खिलाफ थी और उन्होंने X को एक स्वतंत्र मंच के रूप में स्थापित करने की कोशिश की. हालांकि, बढ़ते दबाव और अंदरूनी विवादों के बीच उन्होंने इस्तीफा दे दिया. उन्होंने जाते-जाते कहा, “मैं दुनिया की सबसे इनोवेटिव टीम का हिस्सा रही और हमेशा X का समर्थन करती रहूंगी.”


