menu-icon
India Daily

इतना टैरिफ लगा दूंगा की सिर घूम जाएगा...पीएम मोदी की तारीफ करते हुए डोनाल्ड ट्रंप ने अलापा युद्धविराम का राग

एजेंसी एएनआई ने एक वीडियो जारी किया है उसमें टंप ये दावा करते नजर आ रहे हैं. डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि मैंने एक बहुत ही शानदार इंसान, भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बात की. मैंने पूछा कि आपके और पाकिस्तान के बीच क्या चल रहा है. फिर मैंने पाकिस्तान से व्यापार के बारे में बात की. मैंने पूछा कि आपके और भारत के बीच क्या चल रहा है?

Gyanendra Sharma
Edited By: Gyanendra Sharma
Donald Trump
Courtesy: Social Media

US Tariff News: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप हर दिन भारत और पाकिस्तान संघर्ष रोकने का दावा करते हैं. एक बार फिर दावा किया कि उन्होंने मई में भारत और पाकिस्तान के बीच सैन्य टकराव के दौरान शांति स्थापित करने में अहम भूमिका निभाई.

एजेंसी एएनआई ने एक वीडियो जारी किया है उसमें टंप ये दावा करते नजर आ रहे हैं. डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि मैंने एक बहुत ही शानदार इंसान, भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बात की. मैंने पूछा कि आपके और पाकिस्तान के बीच क्या चल रहा है. फिर मैंने पाकिस्तान से व्यापार के बारे में बात की. मैंने पूछा कि आपके और भारत के बीच क्या चल रहा है?

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को एक बार फिर भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध रुकवाने का दावा किया. ट्रंप ने कहा कि उन्होंने दोनों देशों के बीच संभावित परमाणु युद्ध रोकने में सीधी भूमिका निभाई. अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि 'बहुत ही शानदार' पीएम मोदी से उनकी बात हुई और उन्होंने पाकिस्तान को चेतावनी दी कि यदि उसने लड़ाई जारी रखी तो वह ट्रेड डील नहीं करेंगे. बता दें कि भारतीय उत्पादों पर लगाया गया 50 प्रतिशत टैरिफ बुधवार से लागू हो जाएगा.

इतने ज्यादा टैरिफ लगा देंगे कि आपका सिर घूम जाएगा

उन्होंने कहा कि नफरत जबरदस्त थी. यह बहुत लंबे समय से चल रहा है, जैसे, कभी-कभी सैकड़ों सालों से अलग-अलग नामों से. मैंने कहा, मैं आपके साथ कोई व्यापार समझौता नहीं करना चाहता आप लोग परमाणु युद्ध में उलझ जाएंगे मैंने कहा, कल मुझे फिर से फोन करना, लेकिन हम आपके साथ कोई समझौता नहीं करेंगे, वरना हम आप पर इतने ज्यादा टैरिफ लगा देंगे कि आपका सिर घूम जाएगा. ट्रंप ने दावा किया कि लगभग पांच घंटे के अंदर, यह हो गया अब शायद यह फिर से शुरू हो जाए. मुझे नहीं पता. मुझे ऐसा नहीं लगता लेकिन अगर ऐसा हुआ तो मैं इसे रोक दूंगा. हम ऐसी चीजें नहीं होने दे सकते.

भारत ने दिया है करारा जवाब 

व्हाइट हाउस में प्रेस से बात करते हुए ट्रंप ने कहा कि मैंने कई जंग टैरिफ के जरिए रोका. कम से कम चार युद्ध. मैंने साफ कहा कि आप लड़ रहे हैं तो मैं 100 फीसदी टैरिफ लगा दूंगा. नतीजा यह हुआ कि सभी पीछे हट गए.' भारत लगातार ट्रंप के इन दावों को खारिज करता आया है. भारत ने साफ कहा कि इस संघर्ष को रोकने में किसी तीसरे का हाथ नहीं है.