menu-icon
India Daily

सुनीता विलियम्स के अंतरिक्ष में फंसे होने पर क्या बोले उनके पति और मां?

दोनों 8 से 10 दिनों के लिए अंतरिक्ष में गए थे लेकिन उनके यान में से हीलियम लीक हो गई और थ्रस्टर में खराबी आ गई. नासा के प्रशासक बिल नेल्सन ने घोषणा की है कि स्टारलाइनर बिना क्रू के वापस लौटेगा और दोनों को फरवरी में स्पेसएक्स कैप्सूल से धरती पर वापस लाया जाएगा. उन्होंने कहा कि दोनों की सुरक्षा हमारी पहली प्राथमिकता है.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Sunita Williams
Courtesy: social media

भारतीय मूल कि अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और उनके साथी बैरी विल्मोर 5 जून से अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन में फंसे हुए हैं. दोनों बोइंग के स्टारलाइनर अंतरिक्ष यान से अंतरिक्ष में पहुंचे थे लेकिन यान में आई तकनीकी खराबी के कारण अब तक उनकी वापसी संभव नहीं हो पाई है. उनके फरवरी 2025 तक वहां फंसे रहने की उम्मीद है और स्पेसएक्स के जरिए उन्हें वापस धरती पर वापस लाया जाएगा. सुनीता विलियम्स के अंतरिक्ष में फंसे होने पर उनके पति और उनकी मां ने अपनी चुप्पी तोड़ी है. 

वह उनकी खुशी की जगह है
सुनीता विलियम्स के पति माइकल जे विलियम्स और उनकी मां बोनी पंड्या इस उनके स्पेस स्टेशन में फंसे होने को लेकर कम चिंतित दिखे. माइकल ने अगस्त 2024 को वॉल स्ट्रीट जर्नल को दिए एक इंटरव्यू में कहा, 'वह उनकी खुशी की जगह है.'

कोई चिंता नहीं
वहीं विलियम्स की मां बोली पंड्या ने कहा, 'अगर उनकी बेटी को पृथ्वी पर लौटने में अपेक्षा से अधिक समय लग रहा है तो उन्हें इसकी कोई चिंता नहीं है. विल्मोर और विलियम्स दोनों ही ISS में अपने काम में कड़ी मेहनत कर रहे हैं.'

वह 400 से ज्यादा दिनों तक अंतरिक्ष में रह चुकी है
पांड्या ने अपनी बेटी को एक अनुभवी अंतरिक्ष यात्री कहा. उन्होंने कहा, 'मैं उसे कोई सलाह नहीं देती. वह जानती है कि क्या करना है. वह एक अनुभवी अंतरिक्ष यात्री है. वह 400 से ज्यादा दिनों तक अंतरिक्ष में रह चुकी है.'पंड्या ने दो दिन पहले अपनी बेटी से बात की थी और बताया था कि सुनीता ने उनसे कहा था कि वह उसकी चिंता ना करें. उसने आश्वासन दिया कि सब ठीक हो जाएगा.

 दोनों की सुरक्षा हमारी पहली प्राथमिकता- नासा
दोनों 8 से 10 दिनों के लिए अंतरिक्ष में गए थे लेकिन उनके यान में से हीलियम लीक हो गई और थ्रस्टर में खराबी आ गई. नासा के प्रशासक बिल नेल्सन ने घोषणा की है कि स्टारलाइनर बिना क्रू के वापस लौटेगा और दोनों को फरवरी में स्पेसएक्स कैप्सूल से धरती पर वापस लाया जाएगा. उन्होंने कहा कि दोनों की सुरक्षा हमारी पहली प्राथमिकता है.