menu-icon
India Daily

यूक्रेन से जंग जीतेंगे...नए साल की पूर्व संध्या बोले व्लादिमीर पुतिन

पुतिन ने रूसियों को संबोधित करते हुए कहा कि हमें आप पर और हमारी जीत पर विश्वास है. उन्होंने यूक्रेन में आक्रमण में लगे सेना का समर्थन करने का आह्वान किया.

Gyanendra Sharma
यूक्रेन से जंग जीतेंगे...नए साल की पूर्व संध्या बोले व्लादिमीर पुतिन
Courtesy: Photo-Social Media

नई दिल्ली: रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने नए साल की पूर्व संध्या पर अपने संबोधन में विश्वास व्यक्त किया कि रूस यूक्रेन में युद्ध जीतेगा. पुतिन का पारंपरिक भाषण सबसे पहले सुदूर पूर्वी कामचटका प्रायद्वीप में प्रसारित किया गया, जो 2026 में प्रवेश करने वाला पहला रूसी क्षेत्र था.

एएफपी की रिपोर्ट के अनुसार, पुतिन ने रूसियों को संबोधित करते हुए कहा, "हमें आप पर और हमारी जीत पर विश्वास है, और उनसे यूक्रेन में आक्रमण में लगे हमारे नायकों का समर्थन करने का आह्वान किया.

मॉस्को लगभग चार वर्षों से यूक्रेन में आक्रामक अभियान चला रहा है. पुतिन ने यूक्रेन में तैनात रूसी "सैनिकों और कमांडरों" को नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं दीं. रूसी राष्ट्रपति ने आगे कहा, "विश्वास कीजिए, रूस भर में लाखों लोग आपके बारे में सोच रहे हैं."

पुतिन के सत्ता में आने की 26वीं वर्षगांठ

रूसी राष्ट्रपति का नव वर्ष की पूर्व संध्या पर टेलीविजन पर प्रसारित होने वाला भाषण सोवियत नेता लियोनिद ब्रेझनेव द्वारा शुरू की गई एक परंपरा है और यह रूस में एक महत्वपूर्ण उत्सव है जिसे लाखों घरों में देखा जाता है, जैसा कि एएफपी की रिपोर्ट में बताया गया है. यह भाषण आमतौर पर रूस के सभी 11 टाइम ज़ोन में आधी रात से ठीक पहले रूस के सरकारी टीवी पर प्रसारित होता है. इस बीच, 31 दिसंबर को पुतिन के सत्ता में आने की 26वीं वर्षगांठ भी है. बोरिस येल्तसिन के पद छोड़ने के बाद पुतिन 1999 की नव वर्ष की पूर्व संध्या पर रूस के राष्ट्रपति बने थे.