menu-icon
India Daily

‘हम बातचीत कर रहे हैं…’, 25% टैरिफ के बाद भारत से बात कर रहे हैं ट्रंप

Trump On India Tariff: भारत से इम्पोर्टेड प्रोडक्ट्स पर 25% टैक्स और अतिरिक्त पैनल्टी लगाने के बाद, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि इस मुद्दे पर अमेरिका और भारत के बीच बातचीत चल रही है. 

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
Trump On India Tariff

Trump On India Tariff: भारत से इम्पोर्टेड प्रोडक्ट्स पर 25% टैक्स और अतिरिक्त पैनल्टी लगाने के बाद, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि इस मुद्दे पर अमेरिका और भारत के बीच बातचीत चल रही है. ट्रंप ने कहा कि भारत दुनिया में सबसे ज्यादा टैरिफ लगाने वाले देशों में से एक है. इससे अमेरिकी व्यवसायों के लिए भारत में सामान बेचना मुश्किल हो जाता है.

उन्होंने कहा, "हम अभी उनसे बात कर रहे हैं. देखते हैं क्या होता है." ट्रंप ने दावा किया कि भारत कभी-कभी 175% या उससे भी ज्यादा टैरिफ लगा देता है, जिससे अमेरिका के लिए व्यापार करना मुश्किल हो जाता है.

अमेरिका नहीं देगा इजाजत:

ट्रंप ने ब्रिक्स में भारत की भूमिका की भी आलोचना की. उन्होंने कहा कि यह ग्रुप अमेरिका और उसकी करेंसी के खिलाफ है. उनका मानना है कि ब्रिक्स अमेरिकी डॉलर को कमजोर करने की कोशिश कर रहा है, जिसकी इजाजत वो नहीं देंगे. 

ट्रंप ने भारत की व्यापारिक प्रथाओं की आलोचना जरूर की है, लेकिन इसके वाबजूद ट्रंप ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपना मित्र भी बताया है और कहा है कि उनके साथ अच्छे संबंध हैं. उन्होंने यह भी कहा कि भारत अमेरिका को बहुत सारे प्रोडक्ट बेचता है, जबकि अमेरिका भारत को ज्यादा प्रोडक्ट नहीं बेचता है. इसका मुख्य कारण भारत के हाई टैरिफ है. 

ट्रंप ने कहा कि भारत ने अब उन टैरिफ को कम करने में भी रुचि दिखाई है, लेकिन वह यह देखना चाहते हैं कि क्या होता है. उन्होंने सोशल मीडिया पर यह भी बताया कि रूस के साथ भारत का मजबूत व्यापार, खासकर तेल और सैन्य उपकरणों के क्षेत्र में, नए टैरिफ का एक और कारण है.