Venezuela Fighter Jets: अमेरिका का खौफ खत्म! यूएस युद्धपोत के सीर पर नाचते रहे वेनेजुएला के F-16 फाइटर जेट, जानिए पूरा मामला
Venezuela Fighter Jets: बयान में यह भी कहा गया कि वेनेजुएला को ऐसे भड़काऊ कदमों से बचना चाहिए. किसी भी तरह की बाधा या रोकने की कोशिश को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और जरूरत पड़ने पर अमेरिकी सेना कड़ा कदम उठाने से पीछे नहीं हटेगी.
Venezuela F-16 Jets: अंतर्राष्ट्रीय जलक्षेत्र में तनाव उस समय बढ़ गया जब वेनेजुएला के दो सशस्त्र एफ-16 लड़ाकू विमानों ने अमेरिकी नौसेना के युद्धपोत यूएसएस जेसन डनहम के ऊपर से उड़ान भरी. इस घटना को अमेरिकी रक्षा अधिकारियों ने शक्ति प्रदर्शन करार दिया है. माना जा रहा है कि यह कदम अमेरिकी सेना द्वारा चलाए जा रहे मादक पदार्थ और आतंकवाद-रोधी अभियानों में बाधा डालने की कोशिश के तहत उठाया गया.
यूएसएस जेसन डनहम, एक एजिस निर्देशित मिसाइल विध्वंसक है, जिसे हाल ही में इस क्षेत्र में तैनात किया गया था. पेंटागन का कहना है कि इन युद्धपोतों की तैनाती का उद्देश्य आपराधिक संगठनों और नार्को-आतंकवाद को निशाना बनाना है. घटना के बाद रक्षा विभाग ने सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि वेनेजुएला के लड़ाकू विमान ऐसे प्रयासों से अमेरिकी अभियानों में दखल न दें.
अमेरिकी युद्धपोत पर वेनेजुएला का फ्लाईओवर
गुरुवार को हुए इस फ्लाईओवर में दो एफ-16 विमान सीधे अमेरिकी नौसैनिक जहाज के ऊपर से गुजरे. इस कदम को विशेषज्ञों ने भड़काऊ बताया और कहा कि यह अमेरिका को चेतावनी देने की कोशिश हो सकती है.
पेंटागन की प्रतिक्रिया
सीबीएस न्यूज की रिपोर्ट सामने आने के बाद, अमेरिकी रक्षा विभाग ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर बयान जारी किया. इसमें कहा गया कि वेनेजुएला के लड़ाकू विमान अंतर्राष्ट्रीय जल में मौजूद अमेरिकी पोत के बेहद करीब से गुजरे.
अभियानों में हस्तक्षेप की आशंका
अमेरिका का मानना है कि यह कार्रवाई नशीली दवाओं के कार्टेल के प्रभाव में की गई. रक्षा विभाग ने स्पष्ट किया कि अमेरिकी सेना मादक पदार्थ और आतंकवाद-रोधी अभियानों को किसी भी स्थिति में बाधित नहीं होने देगी.
वेनेजुएला को दी चेतावनी
बयान में यह भी कहा गया कि वेनेजुएला को ऐसे भड़काऊ कदमों से बचना चाहिए. किसी भी तरह की बाधा या रोकने की कोशिश को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और जरूरत पड़ने पर अमेरिकी सेना कड़ा कदम उठाने से पीछे नहीं हटेगी.
बढ़ते तनाव के संकेत
विशेषज्ञों का मानना है कि यह घटना अमेरिका और वेनेजुएला के बीच पहले से मौजूद तनाव को और गहरा कर सकती है. अमेरिका जहां अपने अभियानों को जारी रखने के लिए दृढ़ है, वहीं वेनेजुएला की यह हरकत दोनों देशों के बीच नए विवाद की शुरुआत साबित हो सकती है.
और पढ़ें
- ‘ट्रंप-मोदी की दोस्ती खत्म हो चुकी है, गलत फैसलों से कोई नहीं बच सकता…’ जॉन बोल्टन ने कह दी बड़ी बात
- EU Speaks With PM Modi: मोदी पर दुनिया की नजर, यूरोप ने भारत को सौंपी रूस-यूक्रेन युद्ध खत्म करने की जिम्मेदारी!
- US Japan Trade Deal: ट्रंप की बड़ी चाल, जापानी आयात पर 25 से घटकर 15 फीसदी हुआ टैरिफ, जानें क्या है इसकी वजह