menu-icon
India Daily

वेनेजुएला पर हमले की आशंका, ट्रंप ने कैरेबियन में भेजे 15000 सैनिक; जानें क्या है युद्ध की वजह

अमेरिका ने वेनेजुएला के खिलाफ ऑपरेशन सदर्न स्पीयर के तहत 15000 सैनिक, दर्जनभर युद्धपोत और USS जेराल्ड आर. फोर्ड एयरक्राफ्ट कैरियर तैनात कर दिया है.

auth-image
Edited By: Km Jaya
US Venezuela Conflict India daily
Courtesy: @JewishWarrior13 and @Danale x account

नई दिल्ली: अमेरिका और वेनेजुएला के बीच तनाव एक बार फिर खतरनाक मोड़ पर पहुंच गया है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कैरेबियन क्षेत्र में 15000 से ज्यादा सैनिकों और एक दर्जन से अधिक युद्धपोतों की तैनाती कर दी है. रिपोर्ट के मुताबिक यह तैनाती पेंटागन द्वारा नामित ऑपरेशन सदर्न स्पीयर के तहत की गई है. 

दुनिया के सबसे बड़े एयरक्राफ्ट कैरियर USS जेराल्ड आर. फोर्ड को भी इस क्षेत्र में भेज दिया गया है, जिससे स्थिति और अधिक गंभीर हो गई है. इसे देखकर साफ है कि अमेरिका सिर्फ दबाव बनाने की रणनीति नहीं अपना रहा, बल्कि संभावित सैन्य अभियान की तैयारी कर रहा है. अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने संकेत दिया है कि वेनेजुएला के खिलाफ बड़ा कदम अब किसी भी समय उठाया जा सकता है. 

ट्रंप ने पत्रकारों से क्या कहा?

उन्होंने एयरफोर्स वन में पत्रकारों से कहा कि उन्होंने अपना मन बना लिया है. हालांकि उन्होंने यह स्पष्ट नहीं किया कि यह फैसला क्या होगा, लेकिन यह बयान अमेरिकी सैन्य गतिविधि के नए चरण का संकेत माना जा रहा है. रिपोर्ट के अनुसार इस सप्ताह ट्रंप को वेनेजुएला में सैन्य अभियानों के कई विकल्पों पर विस्तृत ब्रीफिंग दी गई है. इन विकल्पों में वेनेजुएला के सैन्य ठिकानों पर एयरस्ट्राइक, सरकारी प्रतिष्ठानों पर हमला और यहां तक कि राष्ट्रपति निकोलस मादुरो को सीधे निशाना बनाने जैसे कड़े कदम भी शामिल हैं.

अमेरिका ने क्या लगाया आरोप?

अमेरिका का आरोप है कि वेनेजुएला में नशीली दवाओं का प्रवाह लगातार बढ़ रहा है और वहां की सरकार प्रवासियों को रोकने में नाकाम है. ट्रंप का कहना है कि वह इस समस्या को खत्म करने और सत्ता परिवर्तन की दिशा में पहले से ज्यादा करीब हैं. विदेश मंत्री मार्को रुबियो और अन्य शीर्ष अधिकारी भी राष्ट्रपति के साथ कई उच्च स्तरीय बैठकों में शामिल हुए हैं, जहां सैन्य विकल्पों पर विस्तार से चर्चा की गई है. यह संकेत देता है कि अमेरिका इस बार पीछे हटने के मूड में नहीं है.

वेनेजुएला का क्या है रिएक्शन?

वेनेजुएला ने भी हालात को देखते हुए जवाबी तैयारी शुरू कर दी है. रिपोर्ट के अनुसार वेनेजुएला ने बड़ी संख्या में सैनिकों की तैनाती और हथियारों को सक्रिय करने का ऐलान कर दिया है. वहां की सेना ने देशभर में कई सैन्य ठिकानों पर हाई अलर्ट घोषित किया है. दोनों देशों की बढ़ती सैन्य गतिविधियों से यह खतरा बढ़ गया है कि स्थिति किसी भी समय वास्तविक संघर्ष में बदल सकती है.