menu-icon
India Daily

इजरायल-हमास जंग के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने ईरान को दी चेतावनी, जानें क्या कहा?

America vs Iran : छह दिनों से इजरायल और हमास के बीच खूनी जंग जारी है. इसी बीच के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने ईरान को सख्त तेवर दिखाया है.

Purushottam Kumar
Edited By: Purushottam Kumar
इजरायल-हमास जंग के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने ईरान को दी चेतावनी, जानें क्या कहा?

Israel vs Hamas: बाइडेन ने वाशिंगटन में यहूदी नेताओं के साथ बैठक के दौरान कहा कि हमने इजरायल के करीब विमानों और सैन्य जहाजों की तैनाती की है जिस पर ईरान को गौर फरमाना चाहिए. हम उस क्षेत्र में और अधिक लड़ाकू विमान भेज रहे है जिससे ईरान को सावधान होने की जरूरत है. जो इस्लामी समूहों हमास और लेबनान के हिजबुल्ला का समर्थन करता है, उस ईरान को सावधान होने की जरूरत हैं. 

इजरायल को अमेरिका का साथ

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने इजरायल के सपोर्ट में अपने विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन को इजरायल भेजा है. युद्ध को रोकने और अमेरिकी सहित अन्य बंदियों को छुड़ाने के लिए इजरायल से बात की है. बाइडेन ने बुधवार को यहूदी नेताओं के साथ बैठक की थी जिसमें ईरान टारगेट करते हुए बाइडेन ने कहा कि हमारे सैन्य जहाज और विमानों को इजरायल के करीब तैनात किया गया है जिससे ईरान को कुछ समझना चाहिए. जो इस्लामी समूहों हमास और लेबनान के हिजबुल्लाह का समर्थन करता है. 

ये भी पढ़ें: Israel Hamas War: जंग के बीच हमास कमांडर की दुनिया को धमकी कहा- हमारी शर्तों से चलेगी दुनिया...

बाइडेन ने कहा, यह हमला यहूदियों  के खिलाफ क्रूरता को बयान करता है. उन्होंने कहा कि हम इजरायली रक्षा बल को बढ़ाने में हर संभव सहायता कर रहे हैं. जिसमें आयरन डोम को भरने के लिए गोला-बारूद भी शामिल हैं. अमेरिका ने अपने बेड़ो को पूर्वी भूमध्य सागर में तैनात कर दिया हैं. हम वहां और अधिक लड़ाकू विमान भेज रहे हैं जिससे ईरान को सावधान रहने की चेतावनी दी गई.

इजरायल पर हमास के हमले के बाद ट्रेजडी

बीते शनिवार यानी 7 अक्टूबर को इजरायल पर गाजा पट्टी से हजारों रॉकेट दागे गए थे और आम नागरिकों पर भी हमला किया गया जिसमें 1200 लोग मारे गए. जबकि 2700 से ज्यादा घायल हुए हैं. हमास ने कई इजरायली नागरिकों को बंधक भी बना लिया था. इसके बाद से इजरायल भी लगातार गाजा पट्टी में हमला कर रहा है. इजरायल पूरी तरह से  हमास पर जमीनी हमले की तैयारी कर चुका है. उसने गाजा के नजदीक अपनी फोर्स तैनात कर दी है. 

इजरायल ने एकजुट मोर्चा पेश करने के लिए इमरजेंसी वॉर कैबिनेट का गठन कर दिया है. इजरायली रक्षा मंत्री योव गैलेंट ने बुधवार को हमास की तुलना इस्लामिक स्टेट से करते हुए कहा कि इसका अस्तित्व खत्म कर देंगें हमास नाम की चीज धरती से मिटा देंगे.

गाजा ने बताया अपने यहां हुई ट्रेजड़ी का ब्यौरा

गाजा द्वारा बताया गया कि इजरायल के हवाई हमलों में हमारे 1100 लोगों की मौत हुई है, जबकि 5000 से ज्यादा लोग घायल हुए है. 535 ऱिहायशी इमारतें तबाह हुई और 2.5 लाख लोग बेघर हो चुके हैं.

ये भी पढ़ें: क्या होता है युद्ध अपराध जिसका इजराइल पर लग रहा आरोप; दोष सिद्ध होने पर क्या होगा? पढ़ें पूरी डिटेल