menu-icon
India Daily

Israel Hamas War: जंग के बीच हमास कमांडर की दुनिया को धमकी कहा- हमारी शर्तों से चलेगी दुनिया...

Israel Hamas War: जंग के बीच हमास के कमांडर ने कहा है कि पूरी दुनिया में जल्द हमास का शासन होगा. इजरायल उनका एकमात्र लक्ष्य नही है.

Shubhank Agnihotri
Israel Hamas War: जंग के बीच हमास कमांडर की दुनिया को धमकी कहा- हमारी शर्तों से चलेगी दुनिया...

Israel Hamas War: इजरायल और फिलिस्तीन संघर्ष दिनानुदिन और भीषण होता जा रहा है. दोनों ही पक्ष एक-दूसरे पर जवाबी कार्रवाई कर रहे हैं. इसी बीच हमास के कमांडर महमूद अल-जहर का एक संदेश सामने आया है. इस कमांडर ने कहा है कि पूरी दुनिया पर उनका शासन और राज होगा. दुनिया में कोई भी यहूदी और इसाई गद्दार नहीं बचेगा. महमूद ने कहा कि वह सिर्फ फिलिस्तीन को ही आजादी नहीं देगा बल्कि पूरी दुनिया को ईसाई और यहूदी गद्दारों से मुक्त करेगा.

 

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो


रिपोर्ट के मुताबिक , हमास के इस कमांडर का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. एक मिनट के वीडियो में वह कहता दिख रहा है हमास अपना पूरी दुनिया में अपना प्रभाव बढ़ा रहा है. हम इन ताकतो के खिलाफ अपनी लड़ाई जारी रखेंगे. हमें कोई नहीं रोक सकता.

पूरी दुनिया में होगा कानूनी दायरे में

हमास के इस कमांडर ने कहा है कि हमारा इजरायल ही एकमात्र लक्ष्य नहीं है. पूरी दुनिया कानून के दायरे में होगी. धरती का सारा क्षेत्र एक ऐसी व्यवस्था में आ जाएगा जहां किसी के साथ अन्याय नहीं होगा, अपराध नहीं होगा. अरब देशों, लेबनान, फिलिस्तीन और अरबों के खिलाफ हो रहे अपराधों पर रोक लगेगी.

हमास का कोई लड़ाका नहीं बचेगा 


आपको बता दें कि इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू हमास को हमास दाएश ( इस्लामिक स्टेट का एक समूह ) के जैसा है. इसे हम पूरी तरह से बर्बाद कर देंगे. बेंजामिन ने कहा था कि इजरायल के इस मिशन में हमास के सभी लड़ाकों का मरना तय है. शनिवार को हुए हमले के बाद से दोनों ओर से 2500 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है.

 

 

 

यह भी पढ़ेंः Israel Hamas War: बच्चों को भी नहीं बख्श रहे हमास के आतंकी, 40 बच्चों का काटा गला