Bigg Boss 19

79 साल की उम्र में भी डोनाल्ड ट्रंप का 'दिल जवान', अमेरिकी राष्ट्रपति की मेडिकल रिपोर्ट ने किया सभी को हैरान

Donald Trump Health: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का हाल ही में स्वास्थ्य चेकअप किया गया. उनकी मेडिकल रिपोर्ट ने हर किसी को हैरान कर दिया क्योंकि 79 साल की उम्र में उनका दिल 64 साल के व्यक्ति जैसा काम कर रहा था.

X
Praveen Kumar Mishra

Donald Trump Health: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का हाल ही में मेडिकल चेकअप हुआ, जिसमें उनकी सेहत को "बेहतरीन" बताया गया. व्हाइट हाउस द्वारा जारी एक मेमो के अनुसार 79 वर्षीय ट्रंप का "हृदय गति" उनकी वास्तविक उम्र से 14 वर्ष कम यानी 65 वर्ष के व्यक्ति के बराबर है. यह जानकारी उनके चिकित्सक डॉ. सीन बारबाबेला ने दी.

ट्रंप की मेडिकल जांच वाल्टर रीड नेशनल मिलिट्री मेडिकल सेंटर, मैरीलैंड में हुई. यह अस्पताल लंबे समय से अमेरिकी राष्ट्रपतियों की स्वास्थ्य जांच के लिए जाना जाता है. जांच में ट्रंप के हृदय, फेफड़े, तंत्रिका तंत्र और शारीरिक प्रदर्शन को उत्कृष्ट पाया गया. डॉ. बारबाबेला ने बताया कि ट्रंप का हृदय स्वास्थ्य उनकी उम्र से कहीं बेहतर है, जो उनकी शारीरिक फिटनेस को दर्शाता है. इसके अलावा ट्रंप को नियमित टीकाकरण जैसे फ्लू और कोविड-19 बूस्टर डोज भी दी गई क्योंकि वे जल्द ही मध्य पूर्व की यात्रा करने वाले हैं.

डोनाल्ड ट्रंप का व्यस्त शेड्यूल और जीवनशैली

79 वर्ष की उम्र में ट्रंप अमेरिका के सबसे उम्रदराज राष्ट्रपति हैं, जब उन्होंने जनवरी में दोबारा व्हाइट हाउस की कमान संभाली. इसके बावजूद वे एक व्यस्त शेड्यूल का पालन करते हैं और रेड मीट जैसे भोजन के शौकीन हैं. हाल ही में उन्होंने गाजा में युद्धविराम समझौता कराने में अहम भूमिका निभाई और अब मध्य पूर्व की यात्रा की योजना बना रहे हैं. उनकी यह सक्रियता उनकी शारीरिक और मानसिक ताकत को दर्शाती है.

पिछली जांच और स्वास्थ्य स्थिति

इस साल अप्रैल में हुई उनकी पिछली विस्तृत मेडिकल जांच में ट्रंप की हाइट 6 फीट 3 इंच और वजन 102 किलोग्राम बताया गया था. उनकी कोलेस्ट्रॉल की स्थिति नियंत्रण में थी. जांच में उनके पैर में एक सामान्य समस्या "क्रोनिक वेनस इन्सफिशिएंसी" पाई गई, जो 70 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों में आम है और गंभीर नहीं मानी जाती. इसके अलावा उनके हाथ पर हल्की चोट के निशान देखे गए, जो बार-बार हाथ मिलाने और एस्पिरिन के उपयोग से हुए थे. एस्पिरिन को वे हृदय स्वास्थ्य के लिए लेते हैं.

स्वास्थ्य को लेकर चर्चा

पिछले साल जो बाइडन के 2024 के राष्ट्रपति चुनाव से हटने के बाद ट्रंप के स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. बाइडन के स्वास्थ्य को लेकर सवाल उठे थे, जिसके जवाब में ट्रंप ने अपनी फिटनेस और युवा ऊर्जा पर जोर दिया. उनकी गोल्फ खेलने की क्षमता और मजबूत स्वास्थ्य को भी उनकी मेडिकल रिपोर्ट में सराहा गया.