menu-icon
India Daily

उधर मस्क खोल रहे एस्टिन फाइल्स, इधर ट्रंप बोले- 'ओह सब ठीक है', अंदरखाने क्या पक रही खिचड़ी?

पोलिटिको के अनुसार, व्हाइट हाउस के सहयोगियों ने शांति स्थापित करने के लिए अरबपति टेस्ला के सीईओ के साथ शुक्रवार को बातचीत का कार्यक्रम तय किया है.

auth-image
Edited By: Mayank Tiwari
 Elon Musk With Donald Trump
Courtesy: Social Media

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प और टेस्ला के सीईओ एलन मस्क के बीच शुक्रवार को हुई तीखी सार्वजनिक बहस के बाद अब शांति के संकेत दिखाई दे रहे हैं. पोलिटिको की रिपोर्ट के अनुसार, व्हाइट हाउस के सहायकों ने मस्क के साथ शुक्रवार को एक फोन कॉल शेड्यूल किया है ताकि दोनों के बीच सुलह हो सके. साथ ही, वे राष्ट्रपति को मस्क की सार्वजनिक आलोचना को नरम करने के लिए मनाने की कोशिश कर रहे हैं ताकि विवाद और न बढ़े. 

ट्रम्प का बयान: “सब ठीक है”

जब ट्रम्प से उनके सबसे बड़े समर्थकों में से एक के साथ इस विवाद के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने पोलिटिको से कहा, “ओह, यह ठीक है.” हालांकि, इसके पहले ट्रम्प ने ओवल ऑफिस में एक टेलीविजन प्रसारण के दौरान कहा था, “मैं एलन से बहुत निराश हूं. मैंने एलन की बहुत मदद की है.” उन्होंने यह भी दावा किया कि दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति को “ट्रम्प डिरेंजमेंट सिंड्रोम” है और वह व्हाइट हाउस में वापसी को तरस रहे हैं. 

मस्क के पलटवार पर सोशल मीडिया पर मची तनातनी

दोनों के बीच विवाद तब शुरू हुआ जब मस्क, जो ट्रम्प के 2024 चुनाव अभियान में 300 मिलियन डॉलर के सबसे बड़े दानकर्ता थे, उन्होंने ट्रम्प के “बिग, ब्यूटीफुल” खर्च बिल की आलोचना की. मस्क ने सोशल मीडिया पर दावा किया कि उनकी मदद के बिना ट्रम्प 2024 का चुनाव नहीं जीत सकते थे. इसके अलावा, मस्क ने बिना सबूत के दावा किया कि ट्रम्प का नाम जेफ्री एप्स्टीन से जुड़े सरकारी दस्तावेजों में उल्लेखित है.

इसके जवाब में, ट्रम्प ने ट्रुथ सोशल पर कहा, “हमारे बजट में अरबों डॉलर बचाने का सबसे आसान तरीका है कि एलन के सरकारी सब्सिडी और अनुबंध खत्म कर दिए जाएं.

व्हाइट हाउस की प्रतिक्रिया

व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट ने एएफपी को बताया, “एलन का एप्स्टीन ट्वीट एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना है, जो ‘वन बिग ब्यूटीफुल बिल’ से नाखुश हैं क्योंकि इसमें उनकी चाही गई नीतियां शामिल नहीं हैं.”