menu-icon
India Daily

एलन मस्क से विवाद के बाद डोनाल्ड ट्रम्प का बड़ा फैसला! अपनी लाल Tesla कार बेचने की बना रहे योजना

यह कार कई हफ्तों से व्हाइट हाउस में खड़ी है. ट्रम्प ने यह लाल टेस्ला कार मस्क की कंपनी को प्रोत्साहन देने के लिए खरीदी थी. उस समय ट्रम्प ने कहा था, “मैं छूट नहीं चाहता. (मस्क) मुझे छूट दे सकते थे.

auth-image
Edited By: Mayank Tiwari
 red Tesla car has been parked at the White House for weeks
Courtesy: X@WhiteHouse

अरबपति एलन मस्क के साथ सार्वजनिक विवाद के एक दिन बाद, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प अपनी टेस्ला कार छोड़ने पर विचार कर रहे हैं. ब्लूमबर्ग की शुक्रवार की रिपोर्ट के अनुसार, व्हाइट हाउस के एक वरिष्ठ अधिकारी, ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि ट्रम्प मार्च में खरीदी गई टेस्ला मॉडल एस को बेचने पर विचार कर रहे हैं.

बीबीसी के अनुसार, यह कार कई हफ्तों से व्हाइट हाउस में खड़ी है. ट्रम्प ने यह लाल टेस्ला कार मस्क की कंपनी को प्रोत्साहन देने के लिए खरीदी थी. उस समय ट्रम्प ने कहा था, “मैं छूट नहीं चाहता. (मस्क) मुझे छूट दे सकते थे, लेकिन अगर मैं छूट लूंगा, तो लोग कहेंगे कि मुझे फायदा मिला.” इस कार की कीमत लगभग 80,000 डॉलर थी. ट्रम्प का यह समर्थन उस समय आया था जब टेस्ला के शेयरों में भारी गिरावट देखी जा रही थी और मस्क की राजनीतिक प्रमुखता बढ़ रही थी.

ट्रम्प-मस्क के बीच तीखा विवाद

ट्रम्प और मस्क के बीच तनाव गुरुवार को शुरू हुआ, जब ट्रम्प ने ओवल ऑफिस में टेलीविजन पर प्रसारण के दौरान कहा, “मैं एलन से बहुत निराश हूं. मैंने एलन की बहुत मदद की है. यह बयान मस्क द्वारा ट्रम्प के “बिग, ब्यूटीफुल” खर्च बिल की आलोचना के बाद आया, जो कांग्रेस के समक्ष है. ट्रम्प ने यह भी दावा किया कि दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति को “ट्रम्प डिरेंजमेंट सिंड्रोम” है और वह व्हाइट हाउस में वापसी को तरस रहे हैं.

इसके जवाब में, मस्क ने सोशल मीडिया पर पलटवार किया और दावा किया कि उनकी 300 मिलियन डॉलर की मदद के बिना ट्रम्प 2024 का चुनाव नहीं जीत सकते थे. मस्क ने बिना सबूत के यह भी कहा कि ट्रम्प का नाम जेफ्री एप्स्टीन से जुड़े सरकारी दस्तावेजों में उल्लेखित है.

शांति वार्ता की अटकलें खारिज

शुक्रवार को खबरें आई थीं कि ट्रम्प और मस्क के बीच फोन पर बातचीत होगी ताकि इस विवाद को सुलझाया जा सके, लेकिन व्हाइट हाउस ने ऐसी अटकलों को खारिज कर दिया. ट्रम्प ने टेस्ला सीईओ को “वह व्यक्ति जिसने अपना दिमाग खो दिया है” कहकर बातचीत में अनिच्छा जताई.