Green Card Rule Changing: ग्रीन कार्ड नियम में हो गया ये बदलाव, विदेशी वर्कर हैं तो करना होगा ये काम, समय रहते जान लें
अगर आप विदेशी वर्कर हैं या अमेरिका में स्थायी निवास की योजना बना रहे हैं, तो इन बदलावों को नजरअंदाज न करें. मेडिकल दस्तावेज़ की वैधता अब सीमित हो चुकी है और हर बार नया फॉर्म भरना अनिवार्य हो गया है. अपडेट न जानने पर आवेदन अटक सकता है और प्रक्रिया लंबी हो सकती है.
Green Card Rule Changing: ऐसे कई लगो होंगे जो कि आज अमेरिका में ग्रीन कार्ड को पाना चाहते होंगे. अगर आप भी उन्हीं में से एक हैं आपके लिए अहम अपडेट है. अमेरिकी नागरिकता एवं आव्रजन सेवा (USCIS) ने ग्रीन कार्ड से जुड़े मेडिकल नियमों में एक बड़ा बदलाव कर दिया है. अब फॉर्म I-693 यानी मेडिकल जांच रिपोर्ट और वैक्सीनेशन रिकॉर्ड को हर बार नए सिरे से भरना होगा. यदि आपका आवेदन अस्वीकार होता है या वापस लिया जाता है, तो पहले जमा किया गया मेडिकल फॉर्म दोबारा मान्य नहीं रहेगा. यह नया नियम 11 जून 2025 से लागू हो चुका है.
अब तक, आवेदक पहले भरे गए मेडिकल फॉर्म को दोबारा इस्तेमाल कर सकते थे, जिससे समय और संसाधन की बचत होती थी. लेकिन USCIS ने कहा है कि यह नीति बहुत लचीली थी और इससे सार्वजनिक स्वास्थ्य को खतरा हो सकता था. इसलिए अब मेडिकल फॉर्म सिर्फ तब तक वैध रहेगा जब तक उसका संबंधित ग्रीन कार्ड आवेदन लंबित है. आवेदन खारिज होते ही मेडिकल फॉर्म की वैधता भी खत्म मानी जाएगी.
अहम बदलाव, जरुर जानें
सोशल मीडिया प्रकटीकरण प्रस्ताव: मार्च 2025 में प्रस्तावित. अब ग्रीन कार्ड, शरण और नागरिकता के आवेदकों को अपने सोशल मीडिया हैंडल बताने होंगे.
शरणार्थियों के लिए आवेदन पर अस्थायी रोक: मार्च 2025 के अंत से सुरक्षा समीक्षा के चलते.
कोविड-19 वैक्सीन की अनिवार्यता हटी: जनवरी 2025 से USCIS ने कोविड वैक्सीन को अनिवार्य सूची से हटा दिया है.
ग्रीन कार्ड की वैधता स्वत: बढ़ेगी: 10 सितंबर 2024 से नवीनीकरण लंबित रहने तक 36 महीने तक वैध रहेगा.
अगर आप विदेशी वर्कर हैं या अमेरिका में स्थायी निवास की योजना बना रहे हैं, तो इन बदलावों को नजरअंदाज न करें. मेडिकल दस्तावेज़ की वैधता अब सीमित हो चुकी है और हर बार नया फॉर्म भरना अनिवार्य हो गया है. अपडेट न जानने पर आवेदन अटक सकता है और प्रक्रिया लंबी हो सकती है.
और पढ़ें
- EPFO Update: पीएफ कर्मचारियों को जल्द मिल सकती है ATM की सुविधा! यहां जानिए प्रक्रिया के बारे में
- प्लेन में ये सीट होती है सबसे ज्यादा सुरक्षित! सफर करने से पहले जरुर जानें
- Women Empowerment Scheme: 'महिला सशक्तिकरण योजना', यूपीएससी प्रारंभिक परीक्षा को पास करने वाली महिलाओं को 1 लाख रुपये देगी सरकार