India Daily Webstory

प्लेन में ये सीट होती है सबसे ज्यादा सुरक्षित! सफर करने से पहले जरुर जानें


Reepu Kumari
Reepu Kumari
2025/06/13 09:30:22 IST
एयर इंडिया फ्लाइट क्रैश

एयर इंडिया फ्लाइट क्रैश

    एयर इंडिया की अहमदाबाद-लंदन गैटविक फ्लाइट संख्या AI171 दुर्घटनाग्रस्त हो गई.

India Daily
Credit: Pinterest
कितनी मौतें

कितनी मौतें

    विमान में 242 लोग सवार थे. 2 पायलट, 10 क्रू मेंबर और 230 यात्री शामिल थे. लगभग सभी की मौत एक को छोड़ कर.

India Daily
Credit: Pinterest
 संपर्क टूटा

संपर्क टूटा

    दोपहर 1:39 बजे टेकऑफ के बाद पायलट ने मेडे कॉल किया, लेकिन इसके बाद संपर्क टूट गया.

India Daily
Credit: Pinterest
क्या फ्लाइट से सफर करना सुरक्षित है?

क्या फ्लाइट से सफर करना सुरक्षित है?

    हां, विशेषज्ञों के अनुसार हवाई यात्रा आज के समय में सबसे सुरक्षित ट्रांसपोर्ट साधनों में से एक है. इसमें दुर्घटना की संभावना बेहद कम होती है.

India Daily
Credit: Pinterest
  फ्लाइट एक्सिडेंट की संभावना कितनी होती है?

फ्लाइट एक्सिडेंट की संभावना कितनी होती है?

    अध्ययनों के मुताबिक, किसी भी विमान दुर्घटना में मृत्यु की संभावना 13.7 मिलियन में 1 होती है, जो कि बेहद कम है.

India Daily
Credit: Pinterest
कौन सी सीट सबसे ज्यादा सुरक्षित मानी जाती है?

कौन सी सीट सबसे ज्यादा सुरक्षित मानी जाती है?

    टाइम मैग्जीन और FAA डेटा के अनुसार विमान के पिछले हिस्से में बैठने वाले यात्रियों की मृत्यु दर सबसे कम होती है.

India Daily
Credit: Pinterest
क्यों आगे की सीटें ज्यादा खतरनाक होती हैं?

क्यों आगे की सीटें ज्यादा खतरनाक होती हैं?

    विमान के क्रैश होने पर आगे का हिस्सा अक्सर सबसे ज्यादा प्रभावित होता है, इसलिए यहां की सीटें अपेक्षाकृत कम सुरक्षित मानी जाती हैं.

India Daily
Credit: Pinterest
विंग के पास बैठना कितना फायदेमंद?

विंग के पास बैठना कितना फायदेमंद?

    विंग के पास की सीटें स्टेबिलिटी के लिहाज से बेहतर होती हैं और ये आमतौर पर इमरजेंसी एग्जिट के पास होती हैं, जिससे जल्दी बाहर निकलना आसान होता है.

India Daily
Credit: Pinterest
 विंग सीटों के खतरे भी हैं

विंग सीटों के खतरे भी हैं

    हालांकि विंग के पास फ्यूल टैंक होता है, जिससे दुर्घटना की स्थिति में आग का खतरा बढ़ जाता है, लेकिन इमरजेंसी लैंडिंग से पहले फ्यूल रिलीज कर दिया जाता है.

India Daily
Credit: Pinterest

मिडिल सीट कितनी सेफ होती है?

    मध्य सीटें कई बार ज्यादा सुरक्षित हो सकती हैं क्योंकि दोनों ओर बैठे यात्री किसी टक्कर के प्रभाव को कम करने में मदद करते हैं.

Credit: Pinterest

विंडो सीट में खतरे क्या हैं?

    विंडो सीट से बाहर निकलना मुश्किल हो सकता है, खासकर अगर आपात स्थिति में फंसे हों. ऐसे में यह कम सुरक्षित मानी जाती है.

Credit: Pinterest

Aisle सीट: बाहर निकलने में आसान, लेकिन...?

    गलियारे वाली सीट से बाहर निकलना आसान होता है, लेकिन ये अन्य यात्रियों या सामान से टकराव का खतरा भी बढ़ा देती हैं.

Credit: Pinterest
More Stories