Budget 2026

IND vs NZ: विश्व कप से पहले भारत का रौद्र रूप, 5वें मैच में कीवियों को दी करारी शिकस्त; सीरीज पर 4-1 से जमाया कब्जा

भारत और न्यूजीलैंड के बीच तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड स्टेडियम में 5 मैचों की टी20 सीरीज का आखिरी मुकाबला खेला गया. इस मैच में भारत ने न्यूजीलैंड को एक बार मात दी.

@BCCI
Anuj

तिरुवनंतपुरम: भारत और न्यूजीलैंड के बीच तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड स्टेडियम में 5 मैचों की टी20 सीरीज का आखिरी मुकाबला खेला गया. इस मैच में भारत ने न्यूजीलैंड को 46 रनों के बड़े अंतर से मात दी. इस जीत के साथ भारत ने 4-1 से सीरीज पर कब्जा जमा लिया है. 271 रन का पीछा करते हुए मेहमान टीम 225 रन बनाकर सिमट गई.

भारत ने बनाए 271 रन

भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 271 रन बनाए. भारत की तरफ से ईशान किशन ने आक्रमक शतक लगाया, जबकि सूर्यकुमार यादव ने 63 रन की तूफानी पारी खेली. इन दोनों बल्लेबाजों के अलावा स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने 42 और अभिषेक शर्मा ने 30 रनों का योगदान दिया.  

ईशान किशन ने जड़ा शतक

ईशान किशन ने 43 गेंदों पर 103 रन बना डाले. अपनी पारी में ईशान ने 10 छक्के और 6 चौके जमाए. वही, कप्तान सूर्यकुमार यादव ने 30 गेंदों पर 63 रन बनाए. सूर्या ने 6 छक्के और 4 चौके लगाए. हार्दिक ने मात्र 17 गेंदों का सामना करते हुए 42 रन जड़ डाले. भारतीय बल्लेबाजों के सामने न्यूजीलैंड के गेंदबाज बेबस नजर आए. संजू सैमसन के रूप में भारत को पहला झटका जल्दी लगा. संजू सैमसन लगातार पांचवें मुकाबले में भी फ्लॉप साबित हुए. कीवी टीम की तरफ से लॉकी फर्गुसन ने सर्वाधिक दो विकेट लिए.

फिन एलन की धमाकेदार पारी

वहीं, लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम को 17 रनों पर पहला झटका लगा. टिम सेफर्ट मात्र 5 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. फिन एलन और रचिन रवींद्र ने जिताने का भरपूर प्रयास किया, लेकिन सफल नहीं हो सके. फिन एलन ने 38 गेंदों पर 80 रन बनाए. अपनी पारी में उन्होंने 6 छक्के और 8 चौके लगाए. रचिन रवींद्र 30 रन बनाकर आउट हुए.

अर्शदीप को मिले 5 विकेट

भारत के लिए अर्शदीप सिंह ने 5 विकेट लिए. अर्शदीप सिंह ने 4 ओवर में 51 रन दिए. वहीं, अक्षर पटेल को 3 और वरुण चक्रवर्ती को एक विकेट मिला. अनुभवी गेंदबाज जस्प्रीत बुमराह सबसे महंगे साबित हुए. उन्होंने 4 ओवर में 58 रन खर्च किए और एक भी सफलता नहीं मिली.