AC, पंखे और बल्ब ले गए तेजू भैया..., पहले तेजस्वी और अब तेज प्रताप, लालू के दोनों बटों पर लगे चोरी के आरोप
मंत्री लखेंद्र पासवान ने बताया कि तेजू भैया सरकारी बंगले से AC, पंखे और बल्ब ले गए. तेज प्रताप यादव पर भी अपने भाई अखिलेश यादव की तरह सरकारी बंगले से नल चुराने का आरोप लगा है. अब तेज प्रताप पर पंखे, AC और बल्ब चुराने का आरोप लगा है.
बिहारः बिहार में लगातार चर्चा में रहने वाले लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव एक बार फिर हास्य का कारण बन रहे हैं. कभी अपनी गर्लफ्रेंड तो कभी अपनी बीवी और यूट्यूब को लेकर लगातार लोगों के मुंह पर इनका ही नाम है. अब इस बार बिहार सरकार के मंत्री लखेंद्र पासवान ने तेज प्रताप पर सरकारी बंगले से पंखे, AC और बल्ब चुराने का आरोप लगाया है. तेज प्रताप यादव ने हाल ही में अपना सरकारी बंगला खाली किया था क्योंकि वह महुआ विधानसभा चुनाव हार गए थे और उन्हें पटना के 26 एम स्टैंड रोड स्थित बंगला खाली करने का नोटिस मिला था. तेजस्वी पर भी ऐसे ही आरोप लग चुके है. लालू यादव के साथ अब उनके दोनों बेटों पर यह आरोप लगना उनकी पार्टी की छवि के लिए ठीक नहीं है.
छत भी खराब
आपको बता दें कि तेज प्रताप यादव का सरकारी बंगला मंत्री लखेंद्र पासवान को अलॉट किया गया है. जब लखेंद्र पासवान बंगले में पहुंचे, तो उन्होंने तेज प्रताप पर गंभीर आरोप लगाए. लखेंद्र पासवान ने कहा कि बंगले से पंखे, AC और बल्ब गायब हैं. छत भी खराब है. लखेंद्र पासवान ने कहा कि उन्होंने इस बारे में भवन निर्माण विभाग को जानकारी दे दी है.
लखेंद्र पासवान ने क्या आरोप लगाए?
तेज प्रताप ने पटना के 26 एम स्टैंड रोड वाला बंगला खाली किया, तो वह नीतीश कुमार सरकार में मंत्री लखेंद्र पासवान को अलॉट किया गया. उन्होंने आरोप लगाया कि बंगला बहुत खराब हालत में है और पंखे, कुर्सियां, सोफे, AC और बल्ब समेत कई सामान गायब हैं. उन्होंने कहा कि छत खराब है, गेट के ताले टूटे हुए हैं और बंगला खंडहर जैसा हो गया है.
तेजस्वी पर भी ऐसे ही आरोप लगे थे
2024 में तेजस्वी यादव पर भी ऐसे ही आरोप लगे थे. BJP ने उन पर डिप्टी CM के बंगले से AC, सोफे, नल वगैरह हटाने का आरोप लगाया था, लेकिन RJD ने इन आरोपों को पूरी तरह से खारिज कर दिया था. JDU ने भी तेजस्वी को क्लीन चिट दी थी. उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर भी नल चुराने का आरोप लगा था. समाजवादी पार्टी ने हमेशा इन आरोपों से इनकार किया है. तेज प्रताप पर लगे आरोप ज़्यादातर राजनीतिक हमला लग रहे हैं.