menu-icon
India Daily

जंग के बीच भारत की यात्रा पर आ रहे अमेरिकी रक्षा और विदेश मंत्री, 2+2 डायलॉग में होंगे शामिल

2+2 Ministerial Dialogue India: भारत ने 10 नवंबर को होने वाली 2+2 मंत्री स्तरीय बातचीत की तैयारी पूरी कर ली है. इस बैठक में शामिल होने के लिए अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन और रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन नई दिल्ली पहुंचने वाले हैं.

auth-image
Edited By: Shubhank Agnihotri
जंग के बीच भारत की यात्रा पर आ रहे अमेरिकी रक्षा और विदेश मंत्री,   2+2 डायलॉग में होंगे शामिल

2+2 Ministerial Dialogue  India:  भारत ने 10 नवंबर को होने वाली 2+2 मंत्री स्तरीय बातचीत की तैयारी पूरी कर ली है. इस बैठक में शामिल होने के लिए अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन और रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन नई दिल्ली पहुंचने वाले हैं. दोनों देशों के बीच होने वाली यह बैठक हिंद प्रशांत क्षेत्र में भारत और अमेरिका के गहरे रणनीतिक संबंधों के लिहाज के काफी महत्वपूर्ण है.

इजरायल हमास पर वार्ता होने की उम्मीद


अमेरिका के दोनों नेता इस दौरान विदेश मंत्री जयशंकर और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात करेंगे. एशिया सोसायटी पालिसी संस्थान के निदेशक फरवा आमेर ने कहा कि इस बैठक में इजरायल और हमास युद्ध पर भी चर्चा होने की उम्मीद है. भारत और अमेरिका दोनों ने हमास के हमलों के खिलाफ इजरायल के साथ खड़े होने का समर्थन किया है. रूस-यूक्रेन युद्ध में भारत बातचीत को समाधान का रास्ता करार देता रहा है.


कनाडा के साथ संबंधों में तनाव

भारत और कनाडा के बीच विवाद ने दोनों देशों के संबंधों में काफी बेरुखी पैदा कर दी है. इस वार्ता में कनाडा और भारत संबंधों पर भी चर्चा की उम्मीद जताई जा रही है. कनाडा ने खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के बेजा आरोप भारत पर लगाए हैं जिनके सबूत देने में वह अब तक असमर्थ रहा है. तब से दोनों देशों के संबंधों में काफी तनाव आ चुके हैं.


यह मुद्दे रहेंगे चर्चा के केंद्र में

दोनों देशों के नेता अपनी बातचीत के दौरान प्रमुख वैश्विक मुद्दों पर बातचीत करेंगे. इन मुद्दों में उर्जा, स्वास्थ्य, जलवायु परिवर्तन, आतंकवाद, शिक्षा, तकनीक जैसे विषय शामिल हैं. 

 

 

यह भी पढ़ेंः Earthquake News: भूकंप के तेज झटकों से दहला इंडोनेशिया, रिक्टर पैमाने पर मापी गई 6.9 की तीव्रता